BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अक्षर पटेल को कभी बनना ही नहीं था स्पिनर, शानदार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Axar Patel (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनके U19 के कोच संजय पटेल ने उनसे कहा था कि शानदार खिलाड़ी का बायोमैकेनिक्स गलत है और उन्हें तेज गेंदबाज से स्पिनर बन जाना चाहिए।

बता दें, अक्षर पटेल का प्रदर्शन हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा था। भारतीय स्पिनर ने 8 मैच में 9 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया था। यही नहीं बल्लेबाजी से भी इस खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 31 गेंदों में 47 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।

अक्षर पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि, ‘कभी-कभी मुझे यह समझ नहीं आता है कि आखिर क्यों मैं स्पिनर बना। मैं तेज गेंदबाज था और मेरे U16 के कोच संजय पटेल ने कहा कि तुम्हारी बायोमैकेनिक्स में कुछ गलती है और तुम्हें स्पिन गेंदबाजी करनी चाहिए। मुझे स्पिन गेंदबाजी में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था। मुझे हमेशा से बल्लेबाजी में मजा आता था और फील्डिंग में हमेशा बोर हो जाता था। इसीलिए जल्दी-जल्दी गेंदबाजी करने के चक्कर में मैंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी और मुझे विकेट भी मिलने लगे।’

वेंकटपति राजू सर की वजह से मेरी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ: अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने आगे कहा कि, ‘जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गया तो वेंकटपति राजू सर वहां थे। उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और मेरी गेंदबाजी भी बेहतर हो गई। उन्होंने मेरी स्पिन गेंदबाजी में काफी सुधार किया।’

भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है और अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौर में पहले तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए जाएगी और फिर तीन मैच की वनडे सीरीज।

Exit mobile version