Virat Kohli, Marsh-Warner and Lasith Malinga. (Image Source: Getty Images/IPL)
1. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में हासिल की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान को 62 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच 20 अक्टूबर शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर, जारी वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. आप इतने कैच नहीं छोड़ सकते: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम की खराब फील्डिंग को देख शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि आस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. CWC 2023, ENG vs SA: वानखेड़े स्टेडियम में होगी इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम?
वर्ल्ड कप में 2023 में 21 अक्टूबर को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला खेला जाएगा नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी।इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों को वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को तो नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. कब, कहां और कितनी बार Rohit Sharma ने अपनी लक्जरी कार से तोड़े नियम, और कितना भरा जुर्माना? जानिए एक क्लिक में
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बेहतरीन कप्तानी और नेशनल हाईवे के नियमों का उल्लंघन करने के लिए सुर्खियों में हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सात विकेट की जीत के बाद नेशनल हाईवे पुलिस ने पुष्टि की कि रोहित शर्मा ने राजमार्ग पर 105 किमी प्रति घंटे और 117 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाई जबकि स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. मिचेल मार्श और डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, इस खास उपलब्धि को किया अपने नाम
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने लसिथ मलिंगा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता
श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे पसंदीदा और सफल फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस (MI) आगामी आईपीएल 2024 में एक-साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) ने आज 20 अक्टूबर को आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ‘उनके शतक सबसे ज्यादा खुश एक इंसान होगा’- विराट की सेंचुरी को लेकर बोले इरफान पठान
विराट कोहली ने 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाया और इसी के साथ वो सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए। इरफान पठान ने कोहली की बेहतरीन पारी की सराहना की और उनका मानना है कि रिकॉर्ड टूटने के बाद कोहली और उनके प्रशंसकों की तुलना में सचिन सबसे ज्यादा खुश होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. जगनमोहन राव को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के छह पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और पार्षद के लिए 20 अक्टूबर को हुए चुनावों के बाद जगनमोहन राव को HCA का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं, दलजीत सिंह को उपाध्यक्ष का पद मिला, जबकि देवराज नए सचिव बने और बसवराजू को HCA का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। HCA के नए कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास राव और पार्षद सुनील अग्रवाल है।
9. कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत की शानदार शुरुआत का श्रेय बुमराह-सिराज को दिया
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का श्रेय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दिया और उनका मानना है कि इस मार्की टूर्नामेंट में लगातार चार जीत में तेज गेंदबाजी अटैक ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। कुलदीप यादव ने कहा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 मैचों में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
10. विराट कोहली के विवादित वाइड कॉल पर शतक पूरा करने को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने नाराजगी जताई
विराट कोहली ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया, लेकिन उन्हें अपनी इस पारी के अंत में सिंगल्स छोड़ने पड़े क्योंकि भारत को जीत के लिए कुछ ही रनों की जरुरत थी। हालांकि, विराट कोहली ने छक्के के साथ शतक पूरा किया और भारत को मैच जीताया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा इस अप्रोच से खुश नहीं थे। पुजारा ने कहा है कि कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम के बारे में सोचना रखना चाहिए।