Harmanpreet Kaur, Rohit Sharma, Musheer Khan, Harry Brook, Joe Root (Photo Source: X/Twitter)
1. PAK vs ENG, 1st Test: मुल्तान में इंग्लैंड का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ 800+ रनों का आंकड़ा पार
इंग्लिश टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आज चौथे दिन पहली पारी में 800 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 800+ रनों का आंकड़ा पार करने वाली चौथी टीम बन गई है। जो रूट ने 375 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 262 रनों की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्कों की मदद से 317 रन बनाए, जिसके दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 पर घोषित की।
2. “हमने भारत के एक सच्चे रतन को खो दिया”- रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
रतन टाटा के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी कड़ी में खेल जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “हमने भारत के एक सच्चे रतन श्री रतन टाटा जी को खो दिया है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा और वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। ओम शांति।”
3. भारत का अगला हरभजन कहे जाने वाले अनमोलजीत सिंह की बदौलत युवा भारतीय टीम ने जीती अहम सीरीज
डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह और लेग स्पिनर मोहम्मद एनान ने ऑस्ट्रेलिया के 20 में से 16 विकेट चटकाए, जिससे भारत अंडर-19 टीम ने दूसरे युवा टेस्ट मैच में बुधवार को पारी और 120 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि, अनमोलजीत सिंह पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की तरह ही गेंदबाजी करते हैं। हूबहू एक्शन की वजह से उन्हें “भज्जी” कहकर बुलाया जाता है।