Ben White (Pic Source-X)
18 मार्च को शारजाह में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 57 रनों से जीता और तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान की ओर से इस टी20 सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर द्वारा नो-बॉल का एक विवादित फैसला दिया गया जिसकी वजह से आयरलैंड मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दरअसल अफगानिस्तान की पारी का 13वां ओवर आयरलैंड की ओर से बेन वाइट फेंकने आए थे। उस समय अफगानिस्तान ने 83 रन पर 3 विकेट खो दिए थे।
बेन वाइट की गेंद पर मोहम्मद इशाक ने डीप मिडविकेट की ओर एक आक्रामक शॉट खेला। हालांकि उस जगह Curtis Campher खड़े हुए थे और उन्होंने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पकड़ा। हालांकि फील्ड अंपायर ने इसके तुरंत बाद नो-बॉल का इशारा किया। जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि बेन वाइट का पैर क्रीज के अंदर था।
आयरलैंड के सभी खिलाड़ी फील्ड अंपायर के इस फैसले से काफी हैरान थे। उन्हें काफी देर तक अंपायर से बातचीत करते हुए देखा गया लेकिन अंत में नतीजा नो-बॉल का ही रहा।
Spot the difference
On two occasions in this series, Ben White has now been denied wickets by the on-field umpire calling a no ball.
Does he have reasons to feel aggrieved on both counts? pic.twitter.com/gkeIN4j6Uw
— Nathan Johns (@nathanrjohns) March 18, 2024
अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज अपने नाम की
बता दें, तीन मैच की टी20 सीरीज में यह दूसरी बार है जब फील्ड अंपायर ने नो-बॉल का फैसला गलत दिया है। पहले टी20 मैच में मोहम्मद नबी भी इस फैसले का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे थे।
तीसरे मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि मोहम्मद इशाक ने 27 रनों का योगदान दिया। जवाब में आयरलैंड 98 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से Curtis Campher ने 28 रन बनाए। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।