BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए Alex Hales, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका 

#image_title

Alex Hales (Image Credit- Twitter)

Alex hales Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex hales) ने आज 4 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स ने आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल आखिरी मुकाबला खेला था। तो वहीं इस मैच के करीब एक साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने सेमिफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने सेमिफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया का सफर टी-20 वर्ल्ड कप में खत्म हो गया था।

156 Matches🧢
5066 Runs 🏏
578 Fours 💥
123 Sixes 💥
T20 World Cup Winner 🏆

Thank you, Alex 👏

Alex Hales has announced his retirement from international cricket. pic.twitter.com/xXOUmFjide

— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2023

एलेक्स हेल्स का क्रिकेट करियर

बता दें कि 34 साल के एलेक्स हेल्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि टी-20 में शतक लगाया था। इसके अलावा वह दुनिया भर की टी-20 लीग्स में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से पहले वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 मैच खेल चुके थे, तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 573 टेस्ट रन, 2419 वनडे रन और 2074 टी-20 रन निकले थे।

इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने वनडे में 6 शतक भी जड़े हैं। साथ ही वह 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 आईपीएल मैच भी खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 148 रन बनाए। क्रिकट्रैकर की ओर से एलेक्स हेल्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Exit mobile version