Brian Lara. (Photo by STR/AFP via Getty Images)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बल्लेबाजी करने का अंदाज और तकनीक सबसे अलग होती है। यही नहीं इसी तकनीक और स्टाइल की वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना अलग ही मुकाम बनाया हुआ है।
आज के समय की बात की जाए तो विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट यह सभी खिलाड़ी दमदार बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि 1990 के दशक के दौरान ऐसे कई खिलाड़ी थे जिनकी बल्लेबाजी और तकनीक की आज भी कई लोग जमकर प्रशंसा करते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच स्टाइलिश बल्लेबाजों के बारे में।
5- ब्रायन लारा
Brian Lara. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 400 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से 17 साल खेलते हुए टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
कई लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। ब्रायन लारा के पास काफी अच्छी तकनीक रही है और इसी की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़े: जिसने भी यह फैसला लिया कि रवि बिश्नोई को दूसरा सुपर ओवर देना चाहिए उसकी जमकर प्रशंसा की जानी चाहिए: जहीर खान
4- जैक कालिस
Jacques Kallis batting. (PhotoSource: JEWEL SAMAD/AFP via Getty Images)
जैक कालिस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उनसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शायद ही पूरी दुनिया में कोई और होगा। वो दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
जैक कालिस बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। कालिस हमेशा ही काफी शानदार तकनीक से बल्लेबाजी करते थे और इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा रही है।
3- रिकी पोंटिंग
Ricky Ponting (Pic Source-Twitter)
रिकी पोंटिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
रिकी पोंटिंग ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 27,483 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग का सिग्नेचर पुल शॉट था। आज भी ऐसे बहुत ही काम बल्लेबाज है जो पुल शॉट को काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं। उस समय रिकी पोंटिंग इस शॉट को आसानी से खेल लेते थे।
2- कुमार संगकारा
Kumar Sangakkara and Mahela Jayawardene. (Photo Source: Getty Images)
अगर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज की बात की जाए तो श्रीलंका के पास कुमार संगकारा से बेहतर विकल्प अभी तक कोई नहीं रहा है। उन्होंने श्रीलंका की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। यही नहीं कुमार संगकारा की कवर ड्राइव के आज भी तमाम लोग चाहने वाले है।
भले ही कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उसके बावजूद तमाम लोग सोशल मीडिया के जरिए उनकी बल्लेबाजी को देख कई चीजों को समझने की कोशिश करते हैं और यह भी कि कवर ड्राइव को शानदार तरीके से कैसे खेला जाता है?
1- सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)
सचिन तेंदुलकर को गॉड ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है।
सचिन तेंदुलकर से बेहतर स्ट्रेट ड्राइव कोई भी अन्य खिलाड़ी नहीं खेल पता है। यही नहीं सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग आज के समय में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है।