(Image Credit- Instagram)
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सालों से टीम इंडिया की बादशाहत रही है, जहां इस खिताब पर कई बार भारतीय टीम ने अपना कब्जा भी जमाया है। वहीं अब एक बार फिर से टीम इंडिया इस खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है, दूसरी ओर टीम के युवा सितारे फाइनल में पहुंचने के बाद अपना आपा खो बैठे और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसे हराया?
इस साल जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ ऐसे चला की हर कोई हैरान रह गया, जहां टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी है और सभी मैचों में जीत की कहानी लिखी। वहीं टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया है और अब दूसरा सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 तारीख को खेला जाएगा। वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम 11 फरवरी को भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल मैच खेलने उतरेगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और टीम इंडिया का उत्साह
*फिर से अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया।
*सेमीफाइनल में अफ्रीका को हराने के बाद खिलाड़ियों ने खोया आपा।
*भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में कूद पड़े और मचाया खूब शोर।
*इस बीच भारतीम टीम की जीत देख रोने लगे अफ्रीका टीम के खिलाड़ी।
टीम इंडिया का जोश अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
जीत के बाद कप्तान ने क्या बयान दिया?
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
कई सितारे दिए हैं इस टूर्नामेंट ने
वहीं अंडर-19 विश्व कप के जरिए टीम इंडिया को कई सारे सुपर स्टार खिलाड़ी मिले हैं, जिसकी लिस्ट काफी ज्यादा लंबी है। मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, विराट कोहली, जडेजा, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, पंत, खलील अहमद, शुभमन गिल सहित ढेर सारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए ही सीनियर टीम इंडिया में आए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल ने भी ये टूर्नामेंट खेला था, लेकिन उनके समय टीम फाइनल मैच हार गई थी।