BCCI (Pic Source-Twitter)
ईरान अंडर-19 टीम के कोच असगर अली रईसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से चाबहार में विश्व स्तरीय स्टेडियम के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता की अपील की है। असगर अली रईसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आग्रह किया है कि वह इस क्षेत्र के युवा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दे और उम्मीद करें कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी जगह बना ले।
ईरान अंडर-19 टीम के कोच के मुताबिक उनके देश में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के तमाम लोग चाहने वाले हैं। कई युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनसे मिलना भी चाहते हैं।
ANI से बात करते हुए असगर अली रईसी ने कहा कि, ‘ ईरान के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और भारतीय टीम के बाकी युवा खिलाड़ियों से काफी प्रोत्साहन लेते हैं। यहां के सभी खिलाड़ी इन लोगों की वीडियो को देखते हैं और खेल को और बेहतर समझने की कोशिश करते हैं। ईरान के खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर में अच्छा प्रदर्शन करने का जलवा है लेकिन उनके पास यहां उच्च स्तरीय चीजें नहीं है जिसकी वजह से टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हम भारत से यह अपील करना चाहते हैं कि वो यहां एक अच्छा स्टेडियम बना सके ताकि ईरानी खिलाड़ियों को भी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने का मौका मिल सके।’
यह भी पढ़े: एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा खुलासा
असगर अली रईसी ने BCCI से की अपील
असगर अली रईसी ने आगे कहा कि, ‘ हम भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट BCCI से यह अपील करना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियों को और अंपायर को यहां ट्रेनिंग दे ताकि हम भी अच्छा क्रिकेट खेल सके। साथ ही वो भी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले सकें।’
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि लोगों का भी कुछ ऐसा ही कहना है। ईरान के कई लोग भारतीय टीम के काफी बड़े फैन हैं और सब लोग इस बात से काफी निराश थे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, चाबहार फ्री जोन (CFZ) ने 4,000 सीटों की क्षमता वाले क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए दस हेक्टेयर जमीन आरक्षित की है।