BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर का पुराना Video हुआ वायरल, की थी रवि शास्त्री की बुराई, अब पूर्व कोच ने किया सपोर्ट

Gautam Gambhir & Ravi Shastri (Photo Source: X)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 साल के बाद अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। वहीं कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री अब गौतम गंभीर के सपोर्ट में सामने आए हैं। शास्त्री ने जो गंभीर को लेकर बयान दिया है उसके बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें गंभीर रवि शास्त्री की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।

जब Gautam Gambhir ने की थी हेड कोच Ravi Shastri की आलोचना

रवि शास्त्री ने 2018 में एक बयान दिया था, उस बयान में उन्होंने उस समय की टीम इंडिया को दुनिया की ‘बेस्ट ट्रैवलिंग टीम’ करार दिया था। शास्त्री के इस बयान पर गौतम गंभीर ने उस समय कहा था, “हंसी से ज्यादा कुछ भी नहीं आता…क्योंकि मुझे यकीन है कि रवि शास्त्री को या तो रिकॉर्ड नहीं पता या पुरानी सीरीज उन्होंने नहीं देखी।

कई बार ऐसा लगता है…जब आप खुद कुछ नहीं जीते होते तो आपको ऐसा लगता है कि जिस टीम के आप कोच बने हो वही सबसे अच्छी है। क्योंकि आप खुद को कुछ…शायद वहां पर ऑडी जो जीते थे वर्ल्ड सीरीज में, उसके अलावा मुझे नहीं लगता रवि शास्त्री इंडिया के बाहर कुछ जीते हैं।”

Man threw shades at every winner in Indian cricket even oldies like Shastri and teammates like Dhoni only to end up losing ODI series against Srilanka and test series at home after 12 years within 6 months of taking up the job. 😂 😂 pic.twitter.com/PYUKut1rAy

— ∆ 🏏 (@CaughtAtGully) October 26, 2024

Ravi Shastri ने अपने इस बयान से जीता सभी का दिल

वहीं अब रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कोच गौतम गंभीर को लेकर जो कहा उसने हर एक फैंस का दिल जीत लिया। शास्त्री ने इस दौरान गंभीर की आलोचना करने की जगह उनका स्पोर्ट किया।भारत की हार के बाद रवि शास्त्री कमेंट्री में कहा, “उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है, इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग वाली टीम का कोच होना आसान नहीं होता। यह उनके कोचिंग करियर के शुरुआती दिन हैं। वह जल्द सीखेंगे।”

Ravi Shastri behaved like a gentleman, compare it to Gambhir comments on Shastri !! pic.twitter.com/n9uwRinujH

— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) October 26, 2024

बता दें, गौतम गंभीर के अंडर में भारत 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारा है। न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज हारी थी।

Exit mobile version