BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

साथी खिलाड़ियों के साथ Chill करने निकले Tilak Varma, स्टाइलिश लुक में लग रहे थे काफी Cool

साथी खिलाड़ियों के साथ Chill करने निकले Tilak Varma, स्टाइलिश लुक में लग रहे थे काफी Cool

साथी खिलाड़ियों के साथ Chill करने निकले Tilak Varma, स्टाइलिश लुक में लग रहे थे काफी Cool

Tilak Varma (Image Credit-Instagram)

Tilak Varma ने बेहद कम समय में खुद को साबित कर दिखाया है इंटरनेशनल लेवल पर, ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा हो गया है। जिसे देखते हुए तिलक इस समय जारी Emerging Asia Cup 2024 में इंडिया ए टीम की कप्तानी कर रहे है और उनकी कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही तिलक काफी खुश हैं और उन्होंने इंस्टा पर इस खुशी का इजहार किया है।

कैसा रहा है अभी तक इंडिया A टीम का प्रदर्शन?

Emerging Asia Cup 2024 में इंडिया A टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं, जहां Tilak Varma की कप्तानी में टीम ने दोनों ही मैचों में जीत की कहानी लिखी है। जहां पहले मैच में इंडिया ए टीम ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया था, उसके बाद अगले मैच में तिलक की सेना ने UAE के खिलाफ जीत अपने नाम की। वहीं आज इंडिया ए टीम का सामना ओमान से है।

मजे ही मजे कर रहे हैं Tilak Varma

*इंडिया A टीम के कप्तान Tilak Varma ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की शेयर।
*जिसमें तिलक साथी खिलाड़ियों के साथ Beach पर Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
*Emerging Asia Cup 2024 में टीम के दमदार प्रदर्शन के बाद काफी खुश हैं तिलक।
*साथ ही इंडिया ए टीम अपने ग्रुप में लगातार 2 जीत के साथ टॉप पर बनी हुई है।

Chill करते हुए नजर आए Tilak Varma

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

एक नजर तिलक के इस पोस्ट पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

मुंबई टीम साथ छोड़ सकती है इस खिलाड़ी का

मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई टीम कुछ बड़े नामों को फिर से रिटेन करने का प्लान कर चुकी है, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक के अलावा टीम सूर्यकुमार यादव और रोहित के साथ-साथ बुमराह को रिटेन कर सकती है। ऐसे में तिलक का नाम मेगा ऑक्शन में देखने को मिल सकता है, वैसे इस खिलाड़ी ने MI टीम से अपना डेब्यू रोहित की कप्तानी में किया था। साथ ही इस सीजन उनकी हार्दिक से साथ नहीं बनी थी और दोनों में कुछ लड़ाई की खबरें भी सामने आई थी।

Exit mobile version