Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती है, लेकिन उससे पहले टीम के सोशल मीडिया एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है। जिसे देख फैन्स में जोश भर जाएगा, साथ ही इस वीडियो में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ने बड़ी-बड़ी बातें की हैं।
शुभमन गिल का वीडियो देख जोश भर जाएगा आप में!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शुभमन गिल पर पूरा फोकस रखा गया है। इस वीडियो में गिल भारतीय टीम का सफर दिखा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा है। साथ ही शुभमन गिल वीडियो में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, साथ ही वो इस वीडियो के जरिए फैन्स में जोश भरने का काम कर रहे हैं। वहीं आखिरी में वो बोल रहे हैं कि अब सब फाइनल बार करना है और साथ ही वीडियो में गिल टीम को एक स्पीच देते हुए भी नजर आए।
ये वीडियो सामने आया है शुभमन गिल का
एक नजर टीम इंडिया के इस वीडियो पर भी
अब टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल ने टीम इंडिया में शिखर धवन की जगह ली थी, ऐसे में गिल ने हर मौके को अच्छी तरह भुनाया है। जिसके बाद अब वो भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं, साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की उपकप्तानी भी की है। ऐसे में आगे चलकर ये युवा खिलाड़ी टीम की कप्तानी भी कर सकता है। वैसे साल 2024 में गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी थी, जहां उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में मात दी थी।
कोच गंभीर ने की थी सर जडेजा की जमकर तारीफ
*ICC के एक वीडियो में कोच गौतम गंभीर ने सर जडेजा की जमकर तारीफ की थी।
*गौतम गंभीर ने कहा था कि रवींद्र जडेजा क्रिकेट जगत के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।
*जडेजा ने गेंद और बल्ले से ही नहीं फील्डिंग से भी कमाल किया है- गौतम गंभीर।
*साथ ही कोच साहब ने कहा था कि- जडेजा टीम इंडिया के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं।