BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“शायद…शायद…के चक्कर में उसको बहुत मौके मिले, लेकिन”- पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर DC कोच का बड़ा बयान

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने सोमवार, 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने के बाद उन पर निशाना साधा। शॉ, जिन्हें कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना  जाता था, वो इस ऑक्शन में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आए थे लेकिन फिर भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

जियो सिनेमा पर बोलते हुए कैफ ने कहा कि पृथ्वी शॉ को खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए कि मेगा-ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स में अपने कोचिंग के दिनों के दौरान शॉ के साथ अपने अनुभव को सुनाया और कहा कि शॉ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन में मौके न मिलने के बारे में शिकायत नहीं कर सकते।

पृथ्वी शॉ को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

मोहम्मद कैफ ने कहा, “पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने बहुत बैक किया, क्योंकि उम्मीद ये थी कि यार ये पावरप्ले का प्लेयर है। ये एक ओवर में 6 चौके भी मार सकता है। उसने मारे भी शिवम मावी को। उसमें बहुत पोटेंशियल था। इस उम्मीद में उनको बहुत बैक किया गया कि अगर ये चल गया आज तो हम मैच जीत जाएंगे। हम कई बार मीटिंग में बैठे, जिसमें ये फैसला लिया जाता था कि क्या पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया जाए या प्लेइंग इलेवन में रखा जाए। रात में फैसला होता था कि ड्रॉप करेंगे, लेकिन सुबह होते ही वह टीम में होते थे।”

कैफ ने बताया, “टॉस से पहले हम कहते थे कि हमें ये प्लेयर प्लेइंग इलेवन में चाहिए। रात में हम मना कर रहे हैं कि नहीं चाहिए हमें ये प्लेयर कि रन नहीं मार रहा, फ्लॉप है, लेकिन सुबह टीम में होता था, क्योंकि सोचते थे कि आज चल गया ना तो हम मैच जीत जाएंगे। शायद…शायद…के चक्कर में उसको बहुत मौके मिले, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाया।

कई प्लेयर को मौके नहीं मिलते, लेकिन उनको मिले और वे परफॉर्म नहीं कर पाए और अब उनको मानना होगा कि उनकी फॉर्म खराब है। अपने गेम के बारे में उनको सोचना होगा। उनसे टीमें मूव ऑन कर चुकी हैं। ये उनके लिए बहुत ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात है कि किसी ने भी उनको नहीं खरीदा ऑक्शन में। अब उनको घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे।”

Exit mobile version