BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

विदेश में जमकर बोल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, वाइट बॉल के खिलाफ फिर मचाया हल्ला

विदेश में जमकर बोल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, वाइट बॉल के खिलाफ फिर मचाया हल्ला

विदेश में जमकर बोल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, वाइट बॉल के खिलाफ फिर मचाया हल्ला

Ajinkya Rahane (Photo Source: X/Twitter)

इंग्लैंड में जारी वनडे कप में Ajinkya Rahane से लेकर Prithvi Shaw का बल्ला जमकर चल रहा है, वहीं भारतीय फैन्स रहाणे का प्रदर्शन देखकर हैरान हैं। जहां एक बार फिर से इस बल्लेबाज ने विदेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है, साथ ही दिखा दिया है कि वो आज भी वाइट गेंद के खिलाफ रन बनाने की कला जानते हैं।

हाल ही में Ajinkya Rahane को लेकर आई थी नई खबर

भले ही Ajinkya Rahane को टीम इंडिया से खेले 1 साल का समय हो गया है, लेकिन उनको हमेशा अपने अनुभव का फायदा मिलता है और ऐसा कुछ उनके साथ इस बार भा हुआ है। जहां अब अजिंक्य रहाणे Irani Cup 2024 में मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी टीम का सामना Rest of India से होगा। साथ ही Irani Cup 2024 में मुंबई टीम से आपको युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw भी खेलते हुए दिखेंगे।

Ajinkya Rahane को लेकर टीम का सोशल मीडिया पोस्ट

इंग्लैंड में Ajinkya Rahane ने लगाई गेंदबाजों की क्लास

*Leicestershire टीम से वनडे कप में Ajinkya Rahane का दमदार प्रदर्शन जारी है
*जहां इस बल्लेबाज ने अब Sussex  टीम के खिलाफ खेली 22 गज पर कमाल की पारी।
*Sussex  के खिलाफ रहाणे ने 57 गेंदों पर तेजी से खेली 68 रनों की शानदार पारी
*अपनी टीम से पहला मैच खेलते हुए इस खिलाड़ी ने खेली थी 60 गेंदों पर 71 रन बनाए थे।

बल्लेबाज की टीम ने इस मुकाबले को भी जीत लिया

View this post on Instagram

A post shared by Leicestershire Foxes 🦊 (@leicsccc)

टेस्ट टीम में शायद ही वो वापसी

अब टेस्ट क्रिकेट में भी युवा खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया से खेल रहे हैं, जहां सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यशस्वी सहित कई खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलते ही खुद को साबित किया है। ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, वैसे इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले 1 साल हो गया है और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच में साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। साथ ही जैसा IPL सीजन इस बल्लेबाज के लिए साल 2023 का रहा था, वैसा कुछ कमाल रहाणे इस साल IPL में CSK टीम से खेलते हुए नहीं दिखा पाए थे।

Exit mobile version