Skip to main content

ताजा खबर

वनडे वर्ल्ड कप 2023: तीन खिलाड़ी जिनको भारतीय टीम में ना देखकर तमाम फैंस हुए हैरान

वनडे वर्ल्ड कप 2023: तीन खिलाड़ी जिनको भारतीय टीम में ना देखकर तमाम फैंस हुए हैरान

Sanju Samson

वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको एक बार फिर से अनदेखा कर दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है जबकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका चयन वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में नहीं हुआ है और इसको देखकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी हैरान है।

3- प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna (Pic Source-Twitter)

युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 साल के लंबे अंतराल के बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में वापसी की। अगस्त 2022 में जिंबॉब्वे दौरे के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी और तब से वो क्रिकेट से दूर रहे है।

उन्होंने अपना रिहैब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में पूरा किया। वनडे में प्रसिद्ध कृष्ण का रिकॉर्ड भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 25 विकेट हासिल किए हैं। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में उन्हें जरूर चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। कई लोग भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से काफी हैरान है।

2- संजू सैमसन

Sanju Samson (Image Credit- Twitter)

एक खिलाड़ी जिसको आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और तमाम फैंस इसको देखकर काफी हैरान है उनका नाम है संजू सैमसन। संजू सैमसन को अभी तक भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिलें है। हालांकि उन्हें जितने भी मौके मिले उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किया है। केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और तब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

ईशान किशन की बात की जाए तो वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने वनडे प्रारूप में 4 लगातार अर्धशतक जड़े हैं। तमाम लोगों का यही मानना है कि केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए था।

1- युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को नहीं चुना है जिसको देख तमाम फैंस काफी हैरान है। युजवेंद्र चहल ने वनडे प्रारूप में भारतीय टीम की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। पिछले काफी समय से भारतीय चयनकर्ता चहल को अनदेखा कर रहे हैं।

इस समय एशिया कप 2023 टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है और उसमें भी इस बेहतरीन स्पिनर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। युजवेंद्र चहल के पास काफी अनुभव है और वो आगामी टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिला सकते थे।

আরো ताजा खबर

VIDEO: कथिर तौर पर भारतीय फैन को पीटने पर, ऑस्ट्रेलियाई फैन को MCG से किया गया बाहर, वायरल हुआ वीडियो

Australia vs India, 4th Test (Image Credit- Twitter X)BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया। बता दें...

Sam Kontas की इस हरकत की वजह से स्टीव स्मिथ ने युवा खिलाड़ी को कहा- पागल?

Sam Kontas And Steve Smith (Pic Source-X)मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराया। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर...

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दर्ज की चौंकाने वाली गिरावट, देखें आंकड़े

Virat Kohli and Rohit sharma (Image Credit- Twitter X)जारी BGT सीरीज में मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की विराट सेना को 184 रनों के बड़े...

बड़ी खबर! सिडनी टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा: रिपोर्ट्स 

Rohit Shama (Image Credit- Twitter/X)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए जारी BGT सीरीज के चौथे मैच में 184 रनों से बड़ी हार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़...