BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“लोग ऋषभ पंत को क्रेडिट देते हैं लेकिन 2021 BGT जीत के असली हीरो पुजारा थे”- टिम पेन का हैरान करने वाला बयान

लोग ऋषभ पंत को क्रेडिट देते हैं लेकिन 2021 BGT जीत के असली हीरो पुजारा थे- टिम पेन का हैरान करने वाला बयान

लोग ऋषभ पंत को क्रेडिट देते हैं लेकिन 2021 BGT जीत के असली हीरो पुजारा थे- टिम पेन का हैरान करने वाला बयान

Cheteshwar Pujara & Tim Paine (Photo Source: X)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने हाल ही में भारत की यादगार 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत में चेतेश्वर पुजारा की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण थी इसको लेकर उन्होंने खुलकर बात की। पेन ने बताया कि उस सीरीज जीत में सबसे अहम भूमिका पुजारा ने निभाई थी लेकिन लोग उसका क्रेडिट अभी भी ऋषभ पंत को देते हैं।

2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, एडिलेड में अपमानजनक हार झेलने के बाद, भारत ने अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली और कई प्रमुख सीनियर प्लेयर्स के बिना शानदार वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।  2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच, जो गाबा मैदान पर खेला गया था, उसे तीन विकेट से जीता था, जिसमें ऋषभ पंत ने मैच विनिंग इनिंग खेली थी।

ऋषभ पंत की वह पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई थी। 2020-21 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हीरो पंत को माना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन इसको लेकर कुछ अलग राय रखते हैं। उनका मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की वजह से टीम इंडिया ने 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

पिछली सीरीज में जिस प्लेयर ने सीरीज भारत को जिताई थी, वह चेतेश्वर पुजारा थे- टिम पेन

टिम पेन ने ग्रेड क्रिकेटर्स पॉडकास्ट पर कहा, ‘जो मुझे याद है, बहुत से लोग ऋषभ पंत के बारे में बात करते हैं, ऑस्ट्रेलिया की पिछली सीरीज में, लेकिन जिस शख्स ने सीरीज भारत को जिताई थी, वह चेतेश्वर पुजारा थे। उन्होंने हमें और हमारे तेज गेंदबाजों का मनोबल डाउन किया था। वह लगातार गेंद अपनी बॉडी पर हिट करा रहे थे, लेकिन बार-बार उठ खड़े हो रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में अभी भी इसकी जगह है।’

आपको बता दें कि, 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने भले ही कोई शतक ना बनाया हो, लेकिन उन्होंने क्रीज पर काफी लंबा वक्त बिताया था, और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका डाला था। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 271 रन बनाए थे, जिसमें 77 उनका बेस्ट स्कोर था। वहीं ऋषभ पंत ने सीरीज में 274 रन बनाए थे।

Exit mobile version