BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

लाइव टीवी शो में मोहम्मद हफीज ने खोल दी बाबर आजम की काली करतूतों की पोल, लगाए बड़े गंभीर आरोप

लाइव टीवी शो में मोहम्मद हफीज ने खोल दी बाबर आजम की काली करतूतों की पोल लगाए बड़े गंभीर आरोप

लाइव टीवी शो में मोहम्मद हफीज ने खोल दी बाबर आजम की काली करतूतों की पोल लगाए बड़े गंभीर आरोप

Mohammad Hafeez. (Photo Source: X(Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व निदेशक मोहम्मद हफीज बोर्ड से अलग होने के तुरंत बाद एक टेलीविजन शो में दिखाई दिए। इस शो के दौरान हफीज ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्होंने राष्ट्रीय टीम में उच्चतम स्तर पर फिटनेस को प्राथमिकता नहीं देने के बारे में खुलासा किया। हफीज ने कहा कि, खासकर लाल गेंद वाले क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्लेयर फिटनेस को अधिक महत्त्व नहीं देते हैं।

प्लेयर्स का फिटनेस टेस्ट करने के लिए मना किया गया था: मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बिगाड़ने के लिए सबसे ज्यादा ज़िम्मेदार बाबर आजम और मिकी आर्थर हैं। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स शो द पवेलियन पर हफीज ने कहा, ‘जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो मैंने खिलाड़ियों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा था।

मैंने ट्रेनर से इसको लेकर बात की थी, और ट्रेनर ने मुझे जवाब दिया कि छह महीने पहले टीम डायरेक्टर (मिकी आर्थर), कप्तान (बाबर आजम) और हेड कोच ने मुझे खिलाड़ियों की फिटनेस चेक करने के लिए मना कर दिया था और कहा था कि फिटनेस हमारी प्राथमिकता नहीं है। खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने के लिए कहा गया था।’

हफीज ने आगे कहा, ‘हुआ ये कि फिर जब छह महीने बाद मैंने खिलाड़ियों की फिटनेस चेक की, फैट लेवल जो बहुत ज्यादा अहम होता है, तो वह ज्यादरतर खिलाड़ियों का जो टेस्ट खेलने आए थे सभी खिलाड़ियों का जो स्टैंडर्ड लेवल होता है फैट लेवल का उससे करीब डेढ़ से पौने दो गुणा ज्यादा था। उसके बाद स्टैमिना चेक करने के लिए दो किमी प्लेयर्स को भगाया जाता है, उसे ज्यादातर खिलाड़ी पूरा भी नहीं कर पाए थे।’

आपको बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जो दौर ICC वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शुरू हुआ है वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम थे और वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर पद पर मोहम्मद हफीज को बैठाया गया, लेकिन कुछ दिन पहले उनसे यह पद PCB ने वापस छीन भी लिया।

Exit mobile version