Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
हाल के समय में Virat Kohli को मीडिया ने काफी बार स्पॉट किया है, इस दौरान वो अलग ही धुन में नजर आए हैं। कभी वो फैन्स को ऑटोग्राफ देने से मना करते दिखे, तो कभी फैन को धक्का देते हुए नजर आए। इस बीच विराट एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक और फैन को अपनी अकड़ दिखा दी है।
अब रणजी ट्रॉफी का मैच नहीं खेलेंगे Virat Kohli
हाल ही में कुछ खबरें आई थी Virat Kohli को लेकर, जिसमें दावा किया गया था कि वो दिल्ली टीम से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेंगे। लेकिन अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, जहां गर्दन में लगी चोट के कारण वो अब रणजी ट्रॉफी का मैच नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी आपको ये टूर्नामेंट खेलते हुए दिखेंगे।
Virat Kohli को अब फैन्स से परेशानी होने लगी है!
*टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli का एक नया वीडियो आया है सोशल मीडिया पर।
*इस दौरान विराट कोहली नजर आए स्टाइलिश लुक में, आस-पास थी फैन्स की भीड़ भी।
*तभी एक फैन ने विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन बल्लेबाज ने उसे रोक दिया।
*इन दोनों लगातार फैन्स से दूर भागते हुए नजर आ रहे हैं विराट, पहले भी कर चुके हैं ऐसा।
इस वीडियो में Virat Kohli ने मना किया फैन को
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
बल्लेबाज का ये वीडियो भी हुआ था वायरल
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
जल्द होगी इस खिलाड़ी की मैदान पर वापसी
दूसरी ओर विराट कोहली की जल्द ही मैदान पर वापसी होगी, जहां BGT के बाद से विराट ब्रेक पर थे। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए कोहली 22 गज पर खेलते हुए नजर आएंगे, उसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेंगे। दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां टीम की कप्तानी रोहित करेंगे और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो कोच गंभीर चाहते थे कि टीम इंडिया की उप-कप्तानी हार्दिक पांड्या करें।