Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“मैं 7 साल से यहां था…..”- RCB के खिलाफ खेलने के दौरान इमोशनल हुए सिराज, कर दिया बड़ा खुलासा

“मैं 7 साल से यहां था…..”- RCB के खिलाफ खेलने के दौरान इमोशनल हुए सिराज, कर दिया बड़ा खुलासा

“मैं 7 साल से यहां था…..”- RCB के खिलाफ खेलने के दौरान इमोशनल हुए सिराज, कर दिया बड़ा खुलासा

Siraj (Photo Source: IPL)

7 साल तक आरसीबी के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज बुधवार, 2 अप्रैल की शाम गुजरात टाइटंस के लिए अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ खेलने उतरे। किसी भी खिलाड़ी के लिए इतने लंबे समय तक एक टीम के साथ खेलने के बाद उसी के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है। मोहम्मद सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में ना सिर्फ आरसीबी के खिलाफ खेले बल्कि अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम के भी होश उड़ाए।

RCB के खिलाफ सिराज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में मात्र 19 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जिसमें सॉल्ट, पडिक्कल और लिविंगस्टोन का नाम शामिल था। सिराज को उनकी इस धुआंधार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं इस मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने RCB के खिलाफ खेलने को लेकर बात की।

RCB के खिलाफ खेलने के दौरान इमोशनल हो गए थे मोहम्मद सिराज

अवॉर्ड लेने पहुंचे सिराज ने बताया कि मैच से पहले वह काफी इमोशनल थे क्योंकि 7 साल बाद वह चिन्नास्वामी में लाल की जगह नीले रंग के कपड़ों में खेल रहे थे। सिराज ने कहा, “मैं थोड़ा भावुक था। मैं 7 साल से यहां था, मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए जश्न मनाता हूं। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया।”

उन्होंने आगे कहा, “एक बार जब मुझे गुजरात टाइटंस ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। उन्होंने (नेहरा) मुझसे कहा कि अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और इशु (इशांत) भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता विश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती।”

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा मेहमानों ने 13 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते किया। जीटी के लिए जोस बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए, वहीं साई किशोर ने 49 रनों की पारी खेली।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version