BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘मुझे लगता है कि KKR ने गलत अय्यर को खरीद लिया है’ IPL मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के काफी महंगा बिकने के बाद संजय बांगर

Sanjay bangar and venkatesh iyer (Image Credit- Twitter X)

सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 नवंबर से आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है। तो वहीं मेगा ऑक्शन के पहले दिन 10 टीमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाती हुई नजर आई। कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसे की बारिश हुई, तो कुछ बड़े नाम इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

दूसरी ओर, इस मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। इस ऑक्शन से पहले किसी को भी उम्मीद नहीं थी, कि वेंकटेश को इतने ज्यादा रकम में केकेआर अपने साथ जोड़ेगी।

यह ऑक्शन के पहले दिन केकेआर द्वारा सबसे बड़ी खरीददारी थी। तो वहीं इस मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के बड़ी राशि में बिकने के बाद, पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) चुटकी लेते हुए नजर आए हैं। बांगर का कहना है कि केकेआर ने गलत अय्यर को खरीद लिया है।

संजय बांगर ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के बिकने के बाद, संजय बांगर ने जियो सिनेमा के साथ चर्चा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि केकेआर ने गलत अय्यर को खरीद लिया है। वह अभी तक कप्तानी करने के लिए स्पष्ट विकल्प नहीं है।

देखें संजय बांगर की यह प्रतिक्रिया

Do you agree with Sanjay Bangar?🤔 pic.twitter.com/XNCNolkWpu

— CricTracker (@Cricketracker) November 25, 2024

दूसरी ओर, मेगा ऑक्शन के पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा की गई खरीददारी के बारे में बताएं. तो टीम ने कुल 109.95 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। जबकि पहले दिन के ऑक्शन के बाद KKR के पास 10.05 करोड़ रुपए की बकाया राशि बची है। टीम ने अभी तक वेंकटेश अय्यर, एनरिक नाॅर्खिया, क्विंटन डिकाॅक, अंगरिश रघुवंशी, रहमनुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा और मंयक मारकंडे को खरीदा है।

Exit mobile version