BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भाई सरफराज की तरह Musheer Khan भी हैं रन मशीन, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रचा इतिहास

Musheer Khan (Image Credit- Instagram)

एक तरफ टीम इंडिया से सरफराज खान अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके भाई Musheer Khan रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरह से खेल रहे हैं। जहां रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में Musheer का बल्ला जमकर बोला रहा है और उन्होंने इस खास मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

हाल ही में Musheer Khan ने खेला है अंडर-19 वर्ल्ड कप

जी हां, सरफराज खान के भाई Musheer Khan ने हाल ही में टीम इंडिया की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, वहां भी उनका बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने बैक टू बैक शतक ठोके थे। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था।

Musheer Khan की पारी पड़ी सब पर बहुत भारी

*इस समय अलग-अलग जगह खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले।
*बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के Musheer Khan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड।
*मुंबई की तरफ से Musheer ने आज ठोक दिया दोहरा शतक, कल लगाया था शतक।
*वहीं बल्लेबाजी की पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने लगाई इंस्टा स्टोरी।

SKY ने लगाई Musheer Khan को लेकर इंस्टा स्टोरी

इस पारी को हमेशा याद रखेगा ये बल्लेबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

रहाणे और शॉ फेल रहे

दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ टीम इंडिया से खेल चुके स्टार बल्लेबाज फेल रहे, जहां रहाणे और शॉ का बल्ला शांत रहा। अपनी पारी में शॉ ने सिर्फ 33 रन बनाए, तो रहाणे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे इन दिनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है और साथ ही अब दोनों की वापसी होती हुई भी नजर नहीं आ रही है अब भारतीय टीम में। वहीं पुजारा का तो इस रणजी ट्रॉफी में बल्ला चला था, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।

Exit mobile version