BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बुलेट देख हद से ज्यादा खुश हो गए Dhoni, बिना कुछ सोचे बस निकल पड़े राइड पर

Dhoni (Image Credit- Instagram)

Dhoni का Bikes और Cars से अलग ही प्रेम है, जो समय-समय पर देखने को मिल जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माही एक बाइक को देख हद से ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और थाला के उस वीडियो को फैन्स शेयर कर रहे हैं।

जल्द ही शुरू करेंगे Dhoni अपना अभ्यास

CSK टीम ने Dhoni को रिटेन कर लिया है 4 करोड़ में, ऐसे में अब वो अगले साल यानी की IPL 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे देखते हुए धोनी जल्द ही अभ्यास शुरू करेंगे, IPL 2024 के दौरान माही चोटिल थे लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वैसे CSK टीम ने इस बार कप्तान गायकवाड़ के साथ-साथ जडेजा, शिवम दुबे और मथिसा पथिराना को रिटेन किया।

बाइक देखते ही Dhoni सब कुछ भूल जाते हैं बॉस

*सोशल मीडिया पर Dhoni का एक नया वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
*जहां बुलेट बाइक देख काफी खुश हो गए थे माही, रांची का है ये वायरल वीडियो।
*बुलेट पर धोनी ने दिया ऑटोग्राफ और फिर निकल गए उस बुलेट को राइड करने ।
*हमेशा से बाइक और कार से काफी ज्यादा लगाव देखने को मिला है धोनी का।

एक नजर डालते हैं Dhoni के इस वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KrishnaKant Gupta » (@bcci_krishna)

मोनू सिंह के साथ माही की तस्वीर भी देखो आप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monu Singh (@monusingh_30)

रैना के एक बयान से मच गई थी खलबली

धोनी के सबसे खास सुरेश रैना ने एक बयान दिया था, जो ऋषभ पंत से जुड़ा था और उस बयान के बाद खलबली मच गई थी। रैना ने कहा कि- मैं दिल्ली में एमएस धोनी से मिला और वहां पर पंत भी मौजूद थे, मुझे लग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है और कोई जल्द ही पीली जर्सी पहनने वाला है। रैना का साफ इशारा था कि पंत अगले साल चेन्नई टीम से खेल सकते हैं, दिल्ली टीम से अलग होने के बाद।

Exit mobile version