Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)
Bhuvneshwar Kumar को अचानक ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, ऐसे में कुछ क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अब इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी भुवी कड़ी मेहनत करने में लगे हैं, जिसका सबूत उनका एक नया वीडियो दे रहा है।
आखिरी मैच कब खेला था टीम इंडिया से?
Bhuvneshwar Kumar की टेस्ट और वनडे टीम से पहले ही छुट्टी कर दी गई थी, जिसके बाद वो सिर्फ टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। वैसे भुवी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल जनवरी 2018 में खेला था, तो आखिरी वनडे इंटरनेशनल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला और आखिरी बार वो टीम इंडिया से टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेले थे।
आज भी Bhuvneshwar Kumar में वो पुरानी वाली बात है
*सोशल मीडिया पर Bhuvneshwar Kumar से जुड़ी रील वीडियो आई सामने।
*वीडियो में भुवी पुरानी रफ्तार के साथ नेट्स में गेंदबाजी करते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही ये खिलाड़ी गेंदबाजी के अलावा GYM में युवा वर्क आउट भी करता दिखा।
*आगामी घरेलू सत्र के अलावा यूपी टी20 लीग की तैयार कर रहे हैं अब भुवी।
Bhuvneshwar Kumar का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Surya Yadav (@surya.coach)
अब इस टीम से यूपी-टी20 लीग खेलेगा रफ्तार का ये सौदागर
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Falcons (@lucknowfalcons)
फैन्स की राय अलग है तेज गेंदबाज भुवी को लेकर
दूसरी ओर टीम इंडिया के फैन्स की राय भुवी को लेकर काफी ज्यादा अलग है, इन फैन्स के अनुसार तेज गेंदबाज के साथ गलत हुआ है और उन्हें टीम इंडिया से फिर मौका मिलना चाहिए। वैसे भुवी अपनी स्विंग गेंदबाजी के अलावा, डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे। लेकिन काफी समय से वो ऐसा करने में असफल साबित हो रहे थे, जिसके बाद उनकी जगह अब भारतीय टीम से युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। वैसे भुवी ने अभी तक टीम इंडिया से कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं, तो 121 वनडे मैचों के अलावा वो टीम इंडिया से 87 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।