BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

नो बॉल के मामले में मोहम्मद आमिर से भी निकला ये गेंदबाज, फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी No Ball

Hazrat Bilal’s massive no-ball in Abu Dhabi T10 League sparks fixing concerns. (Photo Source: Fancode)

क्रिकेट जगत में अब तक कई मैच फिक्सिंग के मामले सामने आए हैं। जैसे ही मैच फिक्सिंग का नाम क्रिकेट फैंस के मन में आता है तो सबसे पहला नाम उनके मन में मोहम्मद आमिर का आता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर ऐसी हरकत की थी जिसके बाद क्रिकेट पर धब्बा लग गया था मगर अब उनसे एक कदम आगे यूएई के गेंदबाज निकल गए हैं।

यूएई में जारी अबू धाबी टी10 लीग के दौरान मेजबान देश के गेंदबाज हजरत बिलाल ने आमिर से भी बड़ी नो बॉल डालकर हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी यह हरकत देख ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद फाफ डुप्लेसी भी हैरान रह गए।

हजरत बिलाल का नो बॉल बना चिंता का विषय

अबू धाबी टी10 लीग का 5वां मैच न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान हजरत बिलाल ने एक ही ओवर फेका और इसमें ही उन्होंने क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल डाली। इस ओवर में उन्होंने कुल 9 रन दिए। वो इस ओवर में उतने महंगे साबित नहीं हुए लेकिन उनका ये नो बॉल चर्चा का विषय बन गया।

पिछले साल 2023 में भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने चेन्नई ब्रेव्स वर्सेस नॉर्दर्न वॉरियर्स मैच के दौरान काफी बड़ी नो बॉल डालकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उन पर भी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। अभिमन्यु मिथुन भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस तेज गेंदबाज को 2010 में डेब्यू करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज प्लेयर्स के साथ इंडिया के लिए खेला था। मिथुन ने 4 टेस्ट में 9 और 5 वनडे में 3 विकेट झटके थे। हालांकि कुछ मैचों के बाद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए।

Exit mobile version