Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, इस टी20 सीरीज में Rinku Singh का खेलना पक्का है। जिसे लेकर रिंकू ने अभी से कड़ी तैयारी शुरू कर दी है, जहां इस बार ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा फिटनेस पर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में रिंकू के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें इस खिलाड़ी का जोश देखने लायक है।
टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना का हुआ था बहुत दुख
जी हां, टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था, लेकिन Rinku Singh प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं थे और वो टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे। वहीं रिंकू के पिता ने बताया था कि, जब टीम में चयन नहीं हुआ था तो मेरा बेटा रिंकू काफी निराश हुआ था और सिर्फ मां से बात की थी। वहीं बल्लेबाज ने रोहित के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया था, जिसमें रिंकू ने बताया था कि रोहित भाई ने बोला था कि तेरी उम्र ही क्या है अभी और आगे बहुत टी20 वर्ल्ड कप हैं।
टी20 सीरीज के लिए गजब की मेहनत कर रहे हैं Rinku Singh
*Rinku Singh के फिटनेस कोच ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
*एक इंस्टा स्टोरी के वीडियो में रिंकू GYM में वर्क आउट करते हुए दिख रहे हैं।
*तो दूसरी इंस्टा स्टोरी में रिंकू मैदान पर तेज दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
*बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की अभी से तैयारी कर रहे हैं रिंकू।
हाल ही में नया टैटू बनवाया है Rinku Singh ने
जी हां, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू की हाल में कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी, जो उनके नए टैटू की थी। दरअसल, रिंकू ने अपने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है, इस खिलाड़ी ने अपने हाथ पर God’s Plan लिखवाया है रिंकू की ये फेवरेट लाइन है और बार-बार वो ये लाइन बोलते हैं। IPL और टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कई बार रिंकू ने बोला था God’s Plan, वहीं रिंकू के God’s Plan वाला टैटू बहुत सिंपल है और फैन्स को भी काफी पसंद आया है।
एक नजर डालते हैं बल्लेबाज के नए टैटू पर
A post shared by Raghav Sethi – The Tattoo Shop (@tattoozbyraghav)