BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जाने कौन है जैकब बेथेल? जिन्हें RCB ने करोड़ों खर्च कर अपनी टीम में किया शामिल

Jacob Bethell (Pic Source-X)

21 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। जैकब बेथेल का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और यही वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

बता दें कि, जैकब बेथेल का जन्म बारबाडोस में हुआ था लेकिन 13 साल की उम्र में वो इंग्लैंड में ही बस गए थे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। अपने दूसरे ही मैच में इस युवा खिलाड़ी ने एडम जम्पा के खिलाफ एक ओवर में 20 रन जड़े और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज दौरे में भी जैकब बेथेल ने मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यही नहीं युवा खिलाड़ी अब इंग्लैंड की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में जैकब बेथेल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

हाल ही में बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने उन्हें साइन किया है और SA20 में भी उन्हें पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। जैकब बेथेल ने द ब्लास्ट में वैरविकशायर की ओर से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जैकब बेथेल के आने के बाद और भी मजबूत हो गई है। जैकब बेथेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने को है तैयार

RCB के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे माइक हेसन ने नीलामी के बाद जैकब को लेकर कई अहम अपडेट्स दिए थे। उन्होंने जैकब को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि RCB की प्लेइंग XI में टिम डेविड से पहले जैकब की जगह बनेगी। जैकब की गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी वाकई में उन्हें डेविड से पहले टीम में जगह दिला सकती है।

जैकब खुद आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। यही नहीं युवा खिलाड़ी को विराट कोहली और बाकी अनुभवी बल्लेबाजों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Exit mobile version