BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं Ishan Kishan, फैन्स के सामने नहीं दिखाते किसी तरह का एटीट्यूड

Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)

Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए लगातार कड़े प्रयास कर रहा है। तो दूसरी ओर ईशान जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं और अपने फैन्स को खूब प्यार देते हैं और इसका नजारा हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला है।

किस टीम ने खरीदा है Ishan Kishan को?

हाल ही में IPL के मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें खिलाड़ियों पर पारी पानी की तरह पैसा बहाया गया। दूसरी ओर Ishan Kishan को भी नई टीम मिल गई, साथ ही उनका मुंबई टीम से नाता भी टूट गया। जहां इस बार SRH टीम ने ईशान को अपने नाम किया है और टीम ने इस खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है।

Ishan Kishan को पता है फैन्स का महत्व क्या होता है

*टीम इंडिया के खिलाड़ी Ishan Kishan का एक वीडियो हो रहा है इस समय वायरल।
*इस वीडियो में मीडिया ने किया ईशान को स्पॉट, साथ ही वहां उनके फैन्स भी मौजूद थे ।
*वहीं ईशान ने अपने एक भी फैन को नहीं किया निराश, सभी के साथ आराम से ली तस्वीरें।
*इस दौरान काफी खुश दिखे ईशान, तो फैन्स भी इस खिलाड़ी को अपने साथ देखे हुए उत्साहित।

ये वीडियो आपको पसंद आएगा Ishan Kishan का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

SRH टीम में आने के बाद विकेटकीपर का पहला रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

IPL Mega Auction में नाम ही नहीं आया James Anderson का

जी हां, एक तरफ IPL के Mega Auction में कई खिलाड़ियों को लेने के लिए टीमों में जंग चल रही थी, तो दूसरी ओर दिग्गज गेंदबाज James Anderson को निराशा हाथ लगी। इस खिलाड़ी ने पहली बार ऑक्शन में अपना नाम डाला था, लेकिन एंडरसन का नाम ऑक्शन के दौरान लिया ही नहीं गया। दरअसल, मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन टीम मालिकों ने 557 खिलाड़ियों में से सिर्फ 143 खिलाड़ियों के नाम चुने थे।
वहीं इस लिस्ट में एंडरसन का नाम नहीं था और जिसके चलते ऑक्शन में उनका नाम नजर नहीं आया।

Exit mobile version