Gautam Gambhir (Photo Source: X)
भारतीय टीम इस समय अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। इस सीरीज में अभी तक खेले गए दो मैच को न्यूजीलैंड ने पहले से ही अपने नाम कर लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस तरह कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने एक बार फिर से खराब प्रदर्शन किया है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया। उनके आते ही भारत के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिला। उन्होंने बैटिंग कोच से लेकर बॉलिंग कोच फील्डिंग कोच सब अपने मर्जी का लाया, लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन खराब होता चला जा रह है।
उनके कोचिंग कार्यकाल में भारत की ये दूसरी सीरीज हार है, इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज हार चुकी है। इस आर्टिकल में हम आज आपको बताएंगे कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है।
गौतम गंभीर के अंडर में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक रहा है खराब
गौतम गंभीर का कार्यकाल इसी साल जुलाई महीने में भारत के श्रीलंका दौरे के साथ शुरू हुआ था। इस दौर पर टीम इंडिया ने तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टी20 सीरीज को सूर्य एंड कंपंनी ने 2-0 से अपने नाम किया था। लेकिन वनडे सीरीज में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका की धरती पर वनडे सीरीज हारी थी।
इसके बाद बांग्लादेश की टीम सितम्बर में भारत दौरे पर आई रही। इस सीरीज में भारतीय टीम ने टेस्ट और टी20 सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था।
अब रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली रही थी। पहले दो टेस्ट मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। इस सीरीज में पहले भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। बेंगलुरु टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड 36 साल बाद भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने में सफल हुई। सीरीज गंवाने के साथ भारत का लगातार घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज (18) जीतने का रिकॉर्ड अब खत्म हो गया है। 12 साल बाद भारत अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है।