Skip to main content

ताजा खबर

गेंदबाजों का काम मुश्किल करने जा रहा है BCCI, डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है बोर्ड

IPL (Photo Source: Getty Image)

इम्पैक्ट प्लेयर के साथ-साथ डबल बाउंसर नियम पर तलवार लटक रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त दोनों नियम का रिव्यू कर रहा है। बीसीसीआई दोनों की समीक्षा कर रहा है। बीसीसीआई ने खेल को दिलचस्प बनाने के लिए यह नियम लागू किए थे, जो विशेष रूप से पुरुषों की टी-20 अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) के लिए लाए गए। बोर्ड ने दोनों नियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी आजमाया।

लेकिन अब सभी के मन एक ही सवाल है कि, क्या आईपीएल 2025 में गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर डाल पाएंगे? इसको लेकर पक्की जानकारी आने वाले कुछ हफ़्तों में मिल सकती है। बता दें कि आईपीएल 2024 में गेंदबाज को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति थी। डबल बाउंसर नियम का स्वागत किया गया था क्योंकि गेंदबाजों के मदद के लिए यह एक अहम नियम था। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक बाउंसर डालने की अनुमित है।

इम्पैक्ट प्लेयर और डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है BCCI

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर के अलावा डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है। बीसीसीआई इस बात पर निर्णय लेगा कि इन दो नियमों को जारी रखा जाए या नहीं। एक स्टेट यूनिट के अधिकारी ने कहा, “हम समझते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”

बीसीसीआई ने अभी तक एसएमएटी के लिए प्लेइंग कंडीसन के बारे में नहीं बताया है। बीसीसीआई द्वारा सीजन के अन्य आगामी घरेलू इवेंट्स के लिए नियमों, दिशानिर्देशों और खेल की शर्तों को जारी किए हुए तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है। हालांकि, राज्य संघों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये दो नियम जारी रहेंगे।

मुख्य मुद्दा इम्पैक्ट प्लेयर नियम है, जो क्रिकेट जगत के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जहीर खान ने इस नियम को सपोर्ट किया था लेकिन कई खिलाड़ियों और कोचों के इसके विपरीत विचार हैं। इससे पहले रोहित और विराट भी इस नियम पर अपनी राय रख चुके हैं।

Beta

Beta feature

আরো ताजा खबर

दिल्ली कैपिटल्स के Sameer Rizvi ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दोहरा शतक जड़कर मचाई सनसनी, बनाया खास रिकाॅर्ड 

Sameer Rizvi (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी...

विजय हजारे ट्रॉफी में अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा तूफानी शतक, तोड़ा यूसुफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Anmolpreet Singh. (Photo Source: X)पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश के...

21 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

R Ashwin with wife Prithi. (Image Source: Instagram)1) मुझे याद है कि…अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने ‘लव लेटर’ लिखकर मांगा एक वादा, क्या ये बोझ उतरेगा? दिग्गज स्पिनर आर...

Social Media Trends: जाने 21 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए रितिका...