Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)
आए दिन इंस्टाग्राम पर Mohammed Shami की कोई ना कोई रील वीडियो सामने आ जाती है, जिसे कई मिलियन लोग देखते हैं। वहीं इस बार भी तेज गेंदबाज ने जो नई रील वीडियो शेयर की है, वो काफी ज्यादा खास है और फैन्स के बीच वायरल हो रही है। इस रील के वायरल होने का कारण भी काफी अलग है और शमी को इस पोस्ट पर भी बधाईयां मिल रही है।
कई अहम टूर्नामेंट और लीग मिस की है Mohammed Shami ने
जी हां, टखने में लगी चोट के कारण Mohammed Shami ने कई अहम टूर्नामेंट के अलावा सीरीज और लीग मिस की है, वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और वो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था। साथ ही इस चोट के कारण शमी ना तो इस साल IPL खेल पाए और ना ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का वो हिस्सा थे।
Mohammed Shami ने NCA से पोस्ट किया अपना खास वीडियो
*हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था तेज गेंदबाज Mohammed Shami ने।
*जहां शमी ने अपना जन्मदिन NCA में मनाया था, खुद ने शेयर की रील वीडियो।
*इस दौरान वहां मौजूद थे कुलदीप यादव सहित कई जूनियर खिलाड़ी भी।
*सभी ने शमी के मुंह पर लगाया केक, गेंदबाज ने कैप्शन के जरिए किया शुक्रिया अदा।
ये रील वीडियो खास है Mohammed Shami के लिए
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
पूरी तरह फिट हो चुका है ये तेज गेंदबाज
दूसरी ओर शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं, जहां वो पहले की तरह 22 गज पर गेंदबाजी कर रहे हैं और फिटनेस भी उनकी कमाल की नजर आ रही है। ऐसे में ये खिलाड़ी पहले बंगाल टीम के लिए रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगा, उसके बाद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। पहले खबर थी कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
गजब मेहनत कर रहा है ये खिलाड़ी
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)