BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ..! RCB और CSK समेत ये फ्रेंचाइजियां करना चाहती है टीम में शामिल

केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ..! RCB और CSK समेत ये फ्रेंचाइजियां करना चाहती है टीम में शामिल

केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ..! RCB और CSK समेत ये फ्रेंचाइजियां करना चाहती है टीम में शामिल

Kl Rahul (Photo Source: X)

आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर, 2024 की शाम तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। इस बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है। लखनऊ ने अपने सफर की शुरुआत आईपीएल 2022 सीजन से की थी, केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में टीम को पहले दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचाया था। लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा, टीम ने पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर जगह बनाई थी।

इस कारण केएल राहुल ने छोड़ा लखनऊ का साथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल ने पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। आपको बता दें, पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हार के बाद मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली थी।

हालांकि, इसी साल अगस्त में राहुल संजीव गोयनका से मिलने कोलकाता आए थे, जिसके बाद ऐसा लगा कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। LSG के मालिक ने क्रिकेटर को अपने परिवार का हिस्सा भी बताया था। बता दें, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ की मोटी रकम पर राहुल को टीम में शामिल किया था।

Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया,

LSG राहुल को टॉप रिटेंशन ब्रैकेट ऑफर करने के लिए तैयार थी, लेकिन राहुल ने पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों से आगे बढ़ने का फैसला किया। फिलहाल, चार फ्रेंचाइजी हैं जिन्होंने उनमें अपनी रुचि व्यक्त की है – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स।

केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 132 मैचों में 45.47 के औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट से 4,683 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 132 है, जो उन्होंने 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था।

Exit mobile version