BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कानपुर, क्रिकेट और कॉमेडी, Virat Kohli के साथ पंत ने किया 22 गज पर धोखा!

कानपुर, क्रिकेट और कॉमेडी, Virat Kohli के साथ पंत ने किया 22 गज पर धोखा!

कानपुर, क्रिकेट और कॉमेडी, Virat Kohli के साथ पंत ने किया 22 गज पर धोखा!

(Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच जारी कानपुर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है, साथ ही फैन्स को Virat Kohli की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। दूसरी ओर 22 गज पर आज कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख एक बार के लिए विराट थोड़ी देर के लिए गुस्सा हो गए थे और फिर उनकी हंसी छूट गई थी। इस दौरान पंत भी विराट के साथ मौजूद थे और अब वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कमाल की बल्लेबाजी की Virat Kohli ने

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे, इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 6 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले थे। लेकिन कानपुर टेस्ट में कोहली का बल्ला जमकर बोला और रन आउट से बचने के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 47 रन बनाए। जिसके बाद शाकिब ने उन्हें आउट किया, साथ ही इस दौरान विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

रन आउट होने से बचे Virat, तो पंत का रिएक्शन देखने लायक था

*बांग्लादेश के खिलाफ रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे बल्लेबाज Virat Kohli
*बांग्लादेशी खिलाड़ी से नहीं लगा थ्रो, विराट को आउट करने का मौका निकला हाथ से।
*पहले पंत भागे थे रन के लिए और फिर बीच में रूके, ऐसे में कोहली थे क्रीज से काफी बाहर।
*आउट होने से बचे कोहली को तुरंत पंत ने लगाया गले और दोनों फिर हंसने लगे थे।

कुछ इस तरह बचे रन आउट होने से Virat Kohli

जायसवाल ने पूरा माहौल बना दिया था कानपुर में

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया ने बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

भले ही कानपुर टेस्ट मैच के 2 दिन रद्द हो गए थे, लेकिन इस मुकाबले के चौथे दिन फैन्स का पूरा पैसा वसूल हो गया। जहां इस टेस्ट मैच को रोहित और जायसवाल ने एक समय टी20 मैच बना दिया था, साथ ही टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस दौरान भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 और 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीतने के लिए खेल रही है और तेजी से बल्लेबाजी करने में लगी है।

Exit mobile version