BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कभी क्रिकेट खेल रहे हैं तो कभी फुटबॉल खेल रहे हैं Sanju Samson, कुछ इस तरह काट रहे हैं अपना समय

कभी क्रिकेट खेल रहे हैं तो कभी फुटबॉल खेल रहे हैं Sanju Samson, कुछ इस तरह काट रहे हैं अपना समय

कभी क्रिकेट खेल रहे हैं तो कभी फुटबॉल खेल रहे हैं Sanju Samson, कुछ इस तरह काट रहे हैं अपना समय

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

Sanju Samson भले ही अभी टीम इंडिया से कोई सीरीज नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो अपने खाली समय में फिटनेस पर काम करते रहते है। जिसका नजारा संजू कई बार इंस्टा स्टोरी पर दिखाते आए हैं, तो दूसरी ओर इस खिलाड़ी को अलग-अलग खेल खेलने में भी मजे आता हैं। अब उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें संजू ने फैन्स के संग शेयर की है और लेकिन इन तस्वीरों में वो खुद दिखाई नहीं दे रहे।

टीम इंडिया में कब वापसी होगी Sanju Samson की?

आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर Sanju Samson टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नजर आए थे, इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वो लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी अक्टूबर महीने में होगी, जहां टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। साथ ही इस सीरीज में पंत को ब्रेक मिलता है तो लंबे समय बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

Sanju Samson किसी ना किसी मैदान पर हमेशा एक्टिव रहते हैं

*क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं Sanju Samson
*हाल ही में संजू ने फैन्स के साथ शेयर की है अपनी दो नई इंस्टाग्राम स्टोरी।
*एक में दिखाया संजू ने क्रिकेट का नेट्स, तो दूसरे में दिखाया उन्होंने फुटबॉल का मैदान।
*संजू को फुटबॉल खेलने का भी है शौक, हाल ही में एक टीम के बने थे Co Owner।

Duleep Trophy में लगाए शतक को लेकर संजू का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

ईशान किशन ने कब खेला था टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच?

वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, दूसरी ओर ईशान ने इस साल अभी तक टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं ईशान किशन ने टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वो एक टी20 मैच था। हाल ही में ईशान ने Buchi Babu टूर्नामेंट और Duleep Trophy में शतक जड़ा था।

Exit mobile version