Phillip Hughes And David Warner (Image Credit- Instagram)
David Warner ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए क्रिकेट खेला है, इस दौरान उनके कई पक्के दोस्त भी बने। जहां वॉर्नर के पक्के दोस्तों में Phillip Hughes का नाम भी शामिल था, लेकिन अब Hughes इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं 27 नवंबर के दिन हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उदास हो जाता है और इसी उदासी में वॉर्नर ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
कैसे हुई थी Phillip Hughes की मौत?
David Warner के खास दोस्त Phillip Hughes ने ऑस्ट्रेलिया टीम से 26 टेस्ट मैच खेले थे, साथ ही वो 25 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके थे। लेकिन एक मैच के दौरान Hughes के गर्दन पर तेज गेंदबाज की गेंद लग गई थी, उसके बाद वो मैदान पर ही बेहोश हो गए थे और गिर पड़े थे। वहीं कुछ समय तो उनका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन फिर उन्होंने दम तोड़ दिया था। ऐसे में पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर थी और बल्लेबाजी के दौरान सुरक्षा के विषय को लेकर खिलाड़ियों में चिंता थी।
David Warner को फिर से आई Phillip Hughes की याद
*27 नवंबर 2014 को बल्लेबाज Phillip Hughes ने कहा था इस दुनिया को अलविदा।
*Hughes की मौत को हुए आज 10 साल पूरे, Warner ने किया अपने दोस्त को याद।
*ह्यूज की डेथ एनिवर्सरी पर वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की।
*साथ ही कैप्शन में डेविड वॉर्नर ने दिल वाली इमोजी बनाकर लिखा-bras #408
Phillip Hughes को लेकर David Warner का पोस्ट
A post shared by David Warner (@davidwarner31)
एक नजर डालते हैं इस सोशल मीडिया पोस्ट पर भी
A post shared by Cricket NSW (@cricketnsw)
हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है वॉर्नर को
जी हां, हाल ही में IPL के मेगा ऑक्शन हुए हैं, जिसमें डेविड वॉर्नर को एक झटका लगा है। IPL खेलते हुए कई बार ऑरेंज कैप जीतने वाले और अपनी कप्तानी में SRH को खिताब जीताने वाले वॉर्नर इस बार के मेगा ऑक्शन में Unsold रहे, ये देख फैन्स भी हैरान थे काफी ज्यादा। इस ऑस्ट्रेलिाई खिलाड़ी के अलावा पृथ्वी शॉ के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर को भी किसी ने नहीं खरीदा, तो सरफराज खान फिर से Unsold गए और उनके भाई मुशीर को पंजाब टीम ने अपने नाम किया है।