BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Michael Slater इस मामले में कानूनी लड़ाई का सामना करेंगे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Michael Slater इस मामले में कानूनी लड़ाई का सामना करेंगे

#image_title

Michael Slater (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) को एक मामले के कारण कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि यह मामला उनके साथ इस साल 31 मार्च को घटित हुआ था, जब उनकी एक पुलिस ऑफिसर के साथ मारपीट हो गई थी। इस मामले में घरेलू हिंसा और मेडिकल इमरजेंसी की रिपोर्ट भी शामिल है जिसको लेकर हाल में ही क्वींसलैंड पुलिस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

क्वींसलैंड पुलिस का कहना है कि 53 साल के स्लेटर को एक पुलिस ऑफिसर के साथ मारपीट, उसका हाथ काटने को लेकर चार्ज लगाए गए हैं। एक मामले में उनपर पुलिस से मारपीट का चार्ज लगाया गया जबकि दूसरे में पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि जब उनके केस की हाल में ही सुनवाई हुई थी, तो स्लेटर इस सुनवाई के दौरान गैर-मौजूद थे।

दूसरी ओर इस मामले पर माइकल स्लेटर के वकील Troy Krahenbring ने कहा कि- माइकल इस मामले की जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा इस मामले में किसी फैसले पर पहुंचने में जरूर थोड़ा समय लगा है कि लेकिन हमारे मुवक्किल की प्राथमिकता है कि सजा जल्द से जल्द हो।

Michael Slater ने 1993 में किया था ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू

दूसरी ओर आपको माइकल स्लेटर के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो जून 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस साल दिसंबर में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल ने 74 टेस्ट मैचों में 42.84 की औसत से कुल 5312 रन बनाए हैं तो वहीं 42 वनडे मैचों में 24.07 की औसत से 987 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

Exit mobile version