Momin Saqib (Image Credit- Instagram)
जब भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात होती है, तो उस टीम के सबसे बड़े फैन यानी की Momin Saqib का नाम जरूर आता है। अब एशिया कप 2023 चल रहा है, ऐसे में मोमिन शाकिब का ड्रामा भी शुरू हो गया है। इस बार भी मोमिन सोशल मीडिया पर और स्टेडियम में दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Momin Saqib साल 2019 में हुआ था काफी ज्यादा मशहूर
साल 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था, उसके बाद Momin Saqib ने स्टेडियम के बाहर से एक चैनल को एक इंटरव्यू दिया था। उसी इंटरव्यू के बाद से मोमिन क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा ही मशहूर हो गया था, साथ ही साल 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने किंग कोहली से भी मुलाकात की थी और उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
एशिया कप की ट्रॉफी कहां से आ गई Momin Saqib के पास?
*Momin Saqib का एक नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*इस वीडियो में मोमिन एशिया कप की ट्र्रॉफी के साथ आ रहा है नजर।
*बाबर आजम ही जीतेगा एशिया कप की ट्रॉफी- Momin Saqib
*इस वीडियो में फिर से पुराना ड्रामा करते हुए नजर आ रहा है मोमिन।
Momin Saqib का ये वाला वीडियो हो रहा है काफी वायरल
A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)
अब लंका भी पहुंच गया है पाकिस्तान टीम का ये फैन
A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)
पाकिस्तान ने किया जीत के साथ आगाज
वहीं एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ किया है, बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने पहले मैच में नेपाल को मात दी थी। वहीं टीम का अगला मैच टीम इंडिया से होगा, 2 सितम्बर के दिन खेला जाएगा। साथ ही टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में भी महामुकाबला देखने को मिलेगा, जिसका आयोजन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर होगा और इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा ही उत्साहित है।