BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले इन दो युवकों को भारतीय क्रिकेटर से मिला शानदार तोहफा

Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें इस एक्सीडेंट में काफी चोट आई थी। हाल ही में ऋषभ पंत ने रजत कुमार और निशु कुमार को दो स्कूटर गिफ्ट में दी है जिन्होंने उनकी जिंदगी इस दुर्घटना में बचाई थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि यह दोनों लोग उसी स्कूटर से ट्रैवल कर रहे हैं जो ऋषभ पंत ने उन्हें गिफ्ट में दी है। ऋषभ पंत इस बात से काफी खुश थे कि इन दोनों की वजह से वो जिंदा है।

बता दें कि, ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में अपनी मर्सिडीज कार को ड्राइव करते हुए दिल्ली से अपने होमटाउन रूड़की जा रहे थे। वह अपनी मां के पास न्यू ईयर के लिए जा रहे थे। वह उन्हें सरप्राइज करने वाले थे। लेकिन रास्ते में अचानक पंत को झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक हुआ था कि उनकी गाड़ी में आग लग गई थी और जलकर भसम हो गई थी।

हालांकि पंत समय रहते विंड स्क्रीन तोड़कर गाड़ी से बाहर निकले थे। ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचने में मदद रजत कुमार और निशु कुमार ने की थी जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी ने इन दोनों को सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे ऋषभ पंत

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 37 रनों का योगदान दिया। उन्होंने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला। हालांकि ऋषभ पंत को नीतीश रेड्डी के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में 41 रन बनाए। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।

Rishabh Pant gifted two wheeler vehicle to Rajat and Nishu ❤️
Thank you Rajat and Nishu ( They were the first responders on that horrific day ). We are indebted to you.#RishabhPant pic.twitter.com/Zb3Haj75zF

— Naman (@Im_naman__) November 23, 2024

I may not have been able to thank everyone individually, but I must acknowledge these two heroes who helped me during my accident and ensured I got to the hospital safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I’ll be forever grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS

— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023

 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपनी टीम को वो मैच जरूर जिताना चाहेंगे।

Exit mobile version