BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं Aakash chopra, कहा- उन्हें जब भी मौका मिला है……

इस बांग्लादेशी खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं Aakash chopra, कहा- उन्हें जब भी मौका मिला है……

#image_title

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मेहदी हसन की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जब भी उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, बांग्लादेश ने 334 रन बनाए।

नजमुल हुसैन शंटो और मेहदी हसन मिराज ने शतक बनाए। मिराज को ओपनिंग के लिए भेजा गया। जब भी उनसे ओपनिंग कराई जाती है तो वह रन बनाते हैं। याद रखें कि उनसे टी-20 में भी ओपनिंग कराई गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने मोहम्मद नईम और मुश्फिकुर रहीम की भी सराहना की।

उन्होंने बहुत अच्छा शतक लगाया और शंटो ने भी शतक बनाया- आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा कि, वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने बहुत अच्छा शतक लगाया और शंटो ने भी शतक बनाया। मोहम्मद नईम ने भी थोड़ी आक्रामक बल्लेबाजी की। बाद में मुश्फिकुर रहीम ने भी ऐसा किया और बांग्लादेश ने 334 रन बनाए। सभी गेंदबाजों को खूब मार पड़ी।

बता दें शंटो ने 105 गेंदों पर 104 रन बनाए और मिराज के रिटायर हर्ट होने से पहले उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 194 रन की पार्टनरशिप की। नईम और रहीम ने क्रमशः 28 और 25 रन की पारी खेली, जिसमें शाकिब अल हसन ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए।

बता दें आकाश चोपड़ा ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को आउट दिया जाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ का निर्णय 50-50 था। आपको इस तरह से आउट नहीं दिया जाना चाहिए। वह ट्रैक से काफी नीचे थे लेकिन फिर भी आपने उन्हें आउट दे दिया। रहमत शाह ने आउट होने के लिए एक खराब शॉट खेला। इब्राहिम जादरान जब तक वहां थे तब तक अच्छा खेल रहे थे, मैं उनका फैन हूं।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज’- आकाश चोपड़ा की हैरान करने वाली भविष्यवाणी

Exit mobile version