BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

इधर Rohit Sharma का जारी था Pink Ball से अभ्यास, उधर वॉर्नर उनके पीछे कर रहे थे कमेंट्री

Rohit Sharma And David Warner (Image Credit- Instagram)

कप्तान Rohit Sharma अब टीम इंडिया के साथ पर्थ में जुड़ गए हैं, जहां वो कल ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इस दौरान हिटमैन काफी खुश दिख रहे थे, इसके अलावा वो टीम के ड्रेसिंग रूम में भी नजर आए। इसी के साथ ही रोहित का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो स्पेशल अभ्यास करने में लगे हुए हैं।

कौन होगा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अब Rohit Sharma खेलेंगे, ऐसे में एक बल्लेबाज का टीम से पत्ता कटना तय है। वहीं जानकारों की माने तो Devdutt Padikkal को अब दूसरे टेस्ट मैच में मौका ना मिले और रोहित उनकी जगह खेले, वैसे देवदत्त दोनों ही पारियों में सुपर फ्लॉप रहे हैं। साथ ही पर्थ टेस्ट मैच में पंत और जुरेल का बल्ला भी नहीं चला, जहां ये खिलाड़ी दोनों ही पारियों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर।

Rohit Sharma ने खास गेंद से किया पर्थ में अभ्यास

*टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा Pink Ball से।
*जिसे लेकर पर्थ पहुंचे कप्तान Rohit Sharma ने शुरू कर दिया है स्पेशल अभ्यास।
*इस दौरान नेट्स में काफी देर तक रोहित ने Pink Ball से किया बल्लेबाजी अभ्यास।
*रोहित के अभ्यास के दौरान वॉर्नर उनके पीछे खड़े होकर एक चैनल के लिए रहे थे कमेंट्री।

एक नजर Rohit Sharma के इस वीडियो पर

India’s captain Rohit Sharma is looking in good touch! 🔥👀

📺 Watch #AUSvIND on Ch. 501 or stream via Kayo https://t.co/sOOmnqnKOT
📝 BLOG https://t.co/VOg3Xhk1Zj
📲 MATCH CENTRE https://t.co/qvhPusIMRE pic.twitter.com/byAnmNzLKc

— Fox Cricket (@FoxCricket) November 25, 2024

गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आए हिटमैन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

Travis Head नहीं बना पाए अपना शतक

दूसरी ओर Travis Head टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, साथ ही उन्होंने मार्श के साथ मजबूत साझेदारी भी बना ली थी। वहीं Travis Head अपने शतक के ओर भी बढ़ रहे थे, लेकिन बुमराह की गेंद पर ये बल्लेबाज फंस गया और आउट हो गया। इस दौरान हेड ने बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए और वो शतक से चूक गए। वैसे इस पूरे टेस्ट मैच में बुमराह ने एक नंबर गेंदबाजी की है, जहां उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे, तो दूसरी पारी में भी वो एक के बाद एक विकेट अपने नाम कर रहे हैं।

Exit mobile version