Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma अपने फैन्स से काफी ज्यादा प्यार करते हैं, जहां चाहने वालों के साथ हिटमैन तस्वीर क्लिक करवा लेते हैं तो कभी उनको ऑटोग्राफ देखकर खुश कर देते हैं। लेकिन इस बार रोहित ने एक फैन के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिसनें इस फैन का दिन बना दिया है और वो तस्वीरे काफी वायरल हो रही है।
Rohit Sharma पर चढ़ा फिटनेस का भूत
दूसरी ओर क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच भी Rohit Sharma की मेहनत जारी है, जहां इन दिनों वो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम कर रहे है। जिसका सबूत उनकी नई तस्वीरें दे रही हैं, जहां रोहित कभी दोस्तों के साथ GYM में नजर आते हैं तो कभी वो पार्क में अकेले दौड़ लगाते हुए दिख जाते हैं। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसलिए हिटमैन खुद पर इतना काम कर रहे हैं।
इस फैन का तो दिन बना दिया Rohit Sharma ने
*MCA से Rohit Sharma की लगातार नई-नई तस्वीरें आ रही है सामने।
*इसी कड़ी में एक फैन के साथ रोहित की 2 तस्वीरें हो रही है वायरल।
*जहां रोहित ने पहले इस फैन को दिया टीम इंंडिया की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ।
*उसके बाद हिटमैन ने अपने इस फैन के साथ आराम से क्लिक कराई तस्वीर भी।
Rohit Sharma की ये तस्वीरें आई है फैन के साथ
Captain Rohit Sharma giving autographs on jerseys to fans after the gym session. 📸✨
@ImRo45 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/EKliW0s5O4
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 31, 2024
अंपायर अनिल चौधरी ने फिर दिया रोहित को लेकर बयान
हाल ही में एक इंटरव्यू में अंपायर अनिल चौधरी ने रोहित शर्मा की गेंदबाजी को शानदार बताया था, वहीं अब दूसरे इंटरव्यू में अनिल चौधरी ने फिर से रोहित को लेकर बयान दिया है। अनिल चौधरी ने कहा कि- रोहित काफी ज्यादा स्मार्ट प्लेयर हैं, साथ ही उनका क्रिकेटिंग IQ बहुत अच्छा है। आगे चौधरी ने कहा कि- रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग सबसे आसान है, रोहित या तो आउट होते है या नॉटआउट होते है और वो टुक-टुक करके नहीं खेलते हैं।
एक नजर अंपायर अनिल चौधरी के इस वीडियो पर
Umpire Anil Chaudhary About Rohit Sharma❤️ pic.twitter.com/z3kZVOuBXN
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) August 31, 2024