Team India (Pic Source-X)
आज यानी 9 अक्टूबर को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश को 86 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाड़ी दूसरे टी20 में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
बता दें कि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और मेजबान ने शुरुआती तीन विकेट 41 रन पर ही खो दिए थे। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 15 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
हालांकि तीन विकेट जल्द गिरने के बाद मेजबान की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए चौथे विकेट के लिए 108 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। जहां एक तरफ नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में चार चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली।
इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 32 रनों का योगदान दिया जबकि रियान पराग ने 15 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने तीन विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब ने दो-दो विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को किया अपने नाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी महमदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली जबकि मेहदी हसन मिराज ने 16 रन बनाए। परवेज हुसैन ने भी 16 रनों की पारी खेली जबकि लिटन दास ने 14 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की।
टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त #INDvBAN #BANvIND #T20 #T20Cricket @surya_14kumar pic.twitter.com/QjEecVbY0N
— Jitendra Kumar Yadav (@sirjitendrayada) October 9, 2024
Youngest player among full member teams to achieve the double of Fifty-plus score and 2 wickets in a the same T20I
Brian Bennet – 20y 184d (ZIM – 70 & 2/20 v BAN, 2024)
Nitish Reddy – 21y 136d (IND – 74 & 2/23 v BAN, 2024)#INDvBAN #BANvIND— Abhishek Kumar (@abhik2593) October 9, 2024
7th series win for india only Australia is ahead of India with 8-0 india will be looking to beat their record as well #BANvIND #INDvsSL
— numb (@Numb59220178) October 9, 2024
Nitish Kumar Reddy Next Kapil Dev for Indian Cricket 😉#INDvBAN #INDvsBAN #BANvIND #T20I #NitishReddy pic.twitter.com/3bN5S0p8rJ
— 𝐙𝐞𝐞𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐍𝐚𝐢𝐲𝐞𝐫 𝐈 ذیشان 𝐈 ज़ीशान 2.0 (@zeeshan_naiyer2) October 9, 2024
NITISH KUMAR REDDY, THE ALL ROUNDER…!!! 🫡
– 74 (34) & 2/23 in 4 overs.
Nitish playing just his 2nd international game at the age of 21, showing his talent to the world. 🇮🇳 pic.twitter.com/2BJiY9DToT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2024
INDIA BEAT BANGLADESH & WON THE T20I SERIES. 🇮🇳
– India’s biggest win against Bangladesh in T20i. pic.twitter.com/3bq26wS147
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2024
Varun Chakravarthy in the last 7 overs in T20is:
7-0-35-5.
– A great comeback story for Varun! pic.twitter.com/DoEkeHmLe5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2024
Nitish Kumars who came to Delhi in 2024, shouldered the Orange colour and changed the game!#INDvBAN pic.twitter.com/12fzdf6NG4
— Sagar (@sagarcasm) October 9, 2024
𝑾𝑯𝑨𝑻 𝑨 𝑻𝑬𝑹𝑰𝑭𝑭𝑰𝑪 𝑪𝑨𝑻𝑪𝑯 𝑩𝒀 𝑯𝑨𝑹𝑫𝑰𝑲 𝑷𝑨𝑵𝑫𝒀𝑨! 🔥🥵🤩👏#RinkuSingh pic.twitter.com/iqzE0jBWo6
— Pramod Singh (@Sing98229Pramod) October 9, 2024