BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अगस्त 05 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Graham Thorpe (Image Credit- Twitter X)

1) TNPL 2024 Final: फाइनल में Dindigul Dragons ने Lyca Kovai Kings को 6 विकेट से हराया, पहली बार जीता खिताब

TNPL 2024 Final, Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 8वें सीजन का फाइनल मैच 4 अगस्त को डिंडीगुल ड्रैगंस और लायका कोवई किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। डिंडीगुल के लिए पहला TNPL खिताब है।

2) “मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता…मिडिल ओवर्स में हमारी बल्लेबाजी”- दूसरा वनडे हारने के बाद फूटा रोहित का गुस्सा

दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ”मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से मैं 64 रन जोड़ पाया। जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। अगर आप लाइन पार नहीं करते हैं तो हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच के नेचर को समझते हैं। मिडिल ओवर्स में यह कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम इस पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहते कि कैसा खेले। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।”

3) डिग्री लेने जा रहा था स्टूडेंट, स्टेज पर चढ़ने से पहले दिखाई रोहित शर्मा की जर्सी, फिर हुआ ये….देखें Viral Video

एक फैन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन ने अपने ग्रेजुएशन डे (Graduation Day) पर क्रिकेटर की ‘नंबर 45’ जर्सी दिखाई, जिसका वीडियो सामने आया है। 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा का एक फैन अपने ग्रेजुएशन डे पर उनकी ‘नंबर 45’ जर्सी पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।

4) Rohit Sharma: ODI में हिटमैन ने अपने नाम की ये खास उपलब्धि, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है।

5) ओलंपिक में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद, कार्लोस अल्कारेज को सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी सलाह, जाने क्या कहा?

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच हुए फाइनल मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की। इस पोस्ट में सचिन ने लिखा- शाबास नोवाक जोकोविच, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर। कार्लोस अल्कारेज आपने एक मजबूत लड़ाई लड़ी और जाहिर है कि आपका आने वाले कल उज्ज्वल है, लेकिन जोकोविच जब भी सर्विस करते थे तो उनकी आस्तीन में एक इक्का होता था। मेरी राय में, आज यह उनकी सफलता की यही कुंजी थी। अल्कारेज के पास वह सब कुछ है जो इस खेल में चाहिए, लेकिन सभी जगहों पर हावी रहने के लिए उन्हें अपनी सर्विस बढ़ानी होगी।

6) 55 साल की उम्र में हुआ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर Graham Thorpe का निधन

Graham Thorpe passes away at 55: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर ग्राहम थोर्पे (Graham Thorpe) का 55 साल की उम्र निधन में हो गया है। तो वहीं इस बात की जानकारी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आज 5 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि थोर्पे इंग्लैंड क्रिकेट के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार थे, जिन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं। 1993 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाॅटिंघम में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, तो वहीं अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला।

7 ) “मेरे ऊपर काफी दबाव था, मुझे कुछ स्पेशल करना था”- भारत के खिलाफ छह विकेट लेने के बाद जेफ्री वेंडरसे का बयान

दूसरे वनडे मैच के बाद मैच के बाद जेफ्री वेंडरसे ने कहा कि, “टीम में आने के बाद काफी दबाव था, मुझे कुछ स्पेशल करना था। इस स्पैल के बाद श्रेय लेना आसान है लेकिन श्रेय बल्लेबाजों को जाता है। बल्लेबाजी के लिए इतने कठिन विकेट पर उन्होंने 240 रन बनाए और इससे मुझे गेंदबाजी करने में मदद मिली। हसरंगा नंबर एक स्पिनर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसके बारे में मुझे माहौल, टीम संतुलन और सब कुछ समझना पड़ा, मुझे प्रेरित रहना था और कड़ी मेहनत करनी थी और देश के लिए खेलने के लिए यही आवश्यक है।”

8) TNPL का फाइनल देखने पहुंचे थे Rahul Dravid, इस बीच 10 हजार रनों से जुड़ा किया बड़ा खुलासा

बतौर हेड कोच Rahul Dravid का टीम इंडिया के साथ सफर काफी शानदार रहा था, जहां द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप सहित कई अहम टूर्नामेंट जीते थे। वहीं अब टीम में हेड कोच की जगह गौतम गंभीर ले चुके हैं, ऐसे मे द्रविड़ के पास काफी समय है और इसी कड़ी में वो एक खास मुकाबला देखने पहुंचे थे।

9) ये खबर Ishan Kishan के फैन्स को खुश कर देगी, 22 गज पर फिर से लौट रहा है उनका फेवरेट खिलाड़ी

Ishan Kishan के पास टीम इंडिया में वापसी करने का एक ही तरीका है, वो तरीका है घरेलू क्रिकेट खेलकर और उसमें रन बनाना। जिसके बाद ये युवा खिलाड़ी एक बार फिर से भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता है, इस बीच अब ईशान को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है जो उनके फैन्स को खुश कर देगी।

10) श्रीलंका के लोग भी करते हैं कप्तान Rohit Sharma को बहुत प्यार, ये वीडियो है इस बात का सबूत

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने ब्रेक के बाद 22 गज पर गजब वापसी की है, भले ही लंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम के हाथ से जीत निकल गई हो। लेकिन उसके बाद भी हिटमैन का बल्ला खूब चल रहा है, दूसरी ओर इस खिलाड़ी का श्रीलंका में भी गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version