Skip to main content

ताजा खबर

PBKS vs RR: राजस्थान ने किया हल्ला बोल, एकतरफा अंदाज में पंजाब को थमाई सीजन की पहली हार

RR vs PBKS (Photo Source: Getty)
RR vs PBKS Photo Source Getty

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में 50 रनों से हराया। महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम नेहल वढेरा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। आईपीएल 2025 में ये पंजाब किंग्स की पहली हार है।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, लॉकी फर्ग्यूसन ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बतौर कप्तान इस मुकाबले में खेलने उतरे सैमसन 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने तीन चौकों और पांच छक्कों की सहायता से 67 रन बनाए।

जायसवाल ने 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनका सबसे धीमा अर्धशतक भी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2024) के खिलाफ 31 गेंदों में पचासा जड़ा था। सैमसन-जायसवाल के अलावा रियान पराग ने 43*, नीतीश राणा ने 12, शिमरन हेटमायर ने 20 और ध्रुव जुरेल ने 13* रन बनाए।

पंजाब के बल्लेबाज दबाव में बिखरे

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब को डबल झटके दिए। उन्होंने प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद संदीप शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया। प्रभसिमरन 16 गेंद में 17 रन ही बना सके। ग्लेन मैक्सवेल और नेहल के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी हुई।

ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंद में 30 और नेहल वढेरा 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यांश 2, मार्को 3 और अर्शदीप ने एक रन बनाए। शशांक सिंह 13 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन, संदीप और तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए।

আরো ताजा खबर

27 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KKR vs PBKS (Photo Source: IPL)1) KKR vs PBKS: प्रभसिमरन के तूफान में उड़े KKR के गेंदबाज, बल्लेबाज ने मचाया अपने बल्ले से गदर आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में...

RR vs GT Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs GT (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 47वां मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान...

IPL 2025: एक पॉइंट भी बड़ा बदलाव ला सकता है: PBKS vs KKR मैच के रद्द होने के बाद वैभव अरोड़ा ने रखा अपना पक्ष

Vaibhav Arora (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। यह मैच बारिश...

IPL 2025: RR vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Sawai Mansingh Stadium (Photo Source: X)IPL 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की बात करें तो...