Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG की 12 रन से शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की तीसरी हार

LSG vs MI (Photo Source: IPL)
LSG vs MI Photo Source IPL

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 203 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 12 रन से शानदार जीत दर्ज की। यह सीजन में LSG की दूसरी जीत है और MI की तीसरी हार है।

मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने खेली अर्धशतकीय पारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। मार्श ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली।

वहीं, एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। निकोलस पूरन (12) और ऋषभ पंत (2) इस मैच में भी फ्लॉप रहे। लखनऊ आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) की बहुमूल्य पारियों के चलते 203 के स्कोर पर पहुंच पाई।

मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इनके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

लखनऊ ने डेथ ओवरों में की शानदार गेंदबाजी

लखनऊ के खिलाफ 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 17 के स्कोर पर दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया। विल जैक्स (5) आकाश दीप और रयान रिकल्टन (10) शार्दुल ठाकुर के खिलाफ आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के बीच 69 रन की अहम साझेदारी हुई।

नमन धीर ने 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। वहीं, सूर्या ने 43 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या अंत तक 28 रन पर नाबाद रहे, लेकिन टीम को मैच नहीं जीता पाए। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, और दिग्वेश सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 26 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 26 Aprilआईपीएल 2025 का शानदार मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में 25 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद...

IPL 2025: DC vs RCB, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 46वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लीग...

DC vs RCB Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का मैच कौन जीतेगा?

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)DC vs RCB Match Prediction: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में...

IPL 2025: DC vs RCB, मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

RCB vs DC (Photo Source: Getty)दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 के 46वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लीग स्टेज...