Skip to main content

ताजा खबर

GT को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा टीम का साथ

 Kagiso Rabada (Photo Source: Getty Images)
Kagiso Rabada Photo Source Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर वापस अपने देश रवाना हो गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को यह जानकारी फैंस के साथ साझा की। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे और किस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कगिसो रबाडा को लेकर गुजरात ने दिया बड़ा बयान

गुजरात टीम ने एक बयान में कहा, ”कागिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिये दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं।” रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई तब शुभमन गिल ने बताया था कि वो निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।

इस सीजन कगिसो रबाडा ने दो ही मैच खेले हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट झटका। इस मैच में रबाडा ने 5 गेंद में सात रन बनाए थे।

GT कर रही है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 में शुरुआत निराशाजनक रही थी। टीम को पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके अगले मैच में शुभमन गिल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी। गुजरात ने मुंबई को उस मुकाबले में 36 रनों से हराया।

गुरुवार को गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ GT पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु ने अब तक खेले गए तीन मैचों में यह पहली बार हार का सामना किया है जबकि गुजरात भी अपने तीन मैचों में एक मुकाबला गंवा चुका है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर, चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रनों पर रोका 

CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)IPL 2025: जारी आईपीएल सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा...

IPL 2025: जारी सीजन में चेन्नई की लगातार 5वीं हार, कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया 

CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, CSK vs KKR: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट...

CSK vs KKR, Top 10 Memes: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Sunil Narine (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को...

IPL 2025: KKR के खिलाफ CSK ने पावरप्ले में किया निराशाजनक प्रदर्शन, यहां जाने इस मैच का टर्निंग पॉइंट

CSK (Pic Source-X)आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता...