Skip to main content

ताजा खबर

विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दी बड़ी अपडेट

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli Photo Source Getty Images

गुजरात टाइटंस ने 02 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया था। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम के लिए यह आईपीएल 2025 में पहली हार थी। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी, जिसे देखकर उनके फैंस टेंशन में आ गए। हालांकि इसी बीच टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उनकी चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि चिंता की बात नहीं है।

फील्डिंग के दौरान विराट को लगी थी चोट

आपको बता दें कि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी। लेकिन फ्लावर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज की हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। फ्लावर ने मैच के बाद कहा, “विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, कोई चिंता की बात नहीं है।”

मैच के बाद फ्लावर ने कहा, “विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।” आरसीबी को यह मैच आठ विकेट से गंवाना पड़ा जो तीन मैचों में सत्र की उनकी पहली हार थी। गुजरात की पारी के दौरान विराट कोहली ने डीप में बाउंड्री बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में चोट लगी। फीजियो ने उनका ट्रीटमेंट किया, इस दौरान वह दर्द में दिखे।

RCB के परफॉरमेंस को लेकर एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान

आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पहले सात ओवरों में चार विकेट खोने से उनकी टीम के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गई थी। फ्लावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच हमने कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। इससे मैच का पासा पलट गया। अगर आप पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इससे आपके लिए परिस्थितियां मुश्किल हो जाती हैं।’’

আরো ताजा खबर

KKR vs PBKS Dream11 Prediction: फैंटसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-44 के लिए- 26 अप्रैल

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)KKR vs PBKS Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 44वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में दोनों टीमों...

बीच मैच में खुद ही अंपायर बन गए थे विराट कोहली, इस दौरान उनका गुस्सा भी देखने लायक था

Virat Kohli (Image Credit- Instagram)मैदान पर विराट कोहली का जोश देखने लायक होता है, जहां उनकी उछल-कूद देख हर कोई उत्साहित हो जाता है। ऐसे ही कुछ राजस्थान के खिलाफ...

आयुष म्हात्रे का नेट सेशन देख खुद जडेजा भी हुए हैरान, कैमरे के सामने की जमकर तारीफ

(Image Credit- Instagram)इस IPL सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सनसनी मचाई है, जहां इस लिस्ट में आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है। बीच IPL सीजन में...

KKR vs PBKS Head to Head: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा। यह मैच 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला...