Skip to main content

ताजा खबर

जब रोहित भैया रन बनाते हैं तब मैच एकतरफा हो जाता है: अभिषेक शर्मा

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma Image Credit Instagram

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। रोहित की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है और भारतीय कप्तान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।

इस समय रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले रहे हैं। अभी तक आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने तीन मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी सलामी बल्लेबाज को निजी स्कोर पर आउट होते हुए देखा गया।

हालांकि अभिषेक शर्मा का मानना है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे और उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि,’रोहित भैया जब रन बनाते हैं तो वह मैच को एकतरफा कर देते हैं। अगर गेंद उनके बल्ले पर आने लगी तो गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।’

मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है

मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलना है। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ का भी प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। उन्होंने तीन मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के लिए आगामी मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

रोहित शर्मा को भी अपने पुराने फॉर्म में जल्द से जल्द वापस आना होगा। यह देखना भी बेहद जरूरी है कि रोहित शर्मा अब कैसी बल्लेबाजी करते हैं? मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि पहले दो मैच हारने के बाद उन्होंने जीत की लय पकड़ ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

 

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RR vs GT, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

GT vs RR (Image Credit- Twitter/IPL)आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच में अगर जीटी जीती तो उसकी स्थिति और मजबूत...

IPL 2025, DC vs RCB: दिल्ली को 6 विकेट से हराकर आरसीबी अंकतालिका में टॉप पर पहुंची

DC vs RCB (Photo Source: IPL:/BCCI)आईपीएल के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने...

DC vs RCB: Turning Point Of The Match: डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर भुवी ने पलट दिया मैच का रूख

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: IPL)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पीड स्टार भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 46वें मैच में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 3...

DC vs RCB: Play Of The Day: क्रुणाल पांड्या की दमदार बल्लेबाजी से जीती बेंगलुरु, मैच के बाद मिला ये खास अवॉर्ड

Krunal Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर सत्र की सातवीं जीत दर्ज...