Skip to main content

ताजा खबर

अगर KKR ने जीता IPL 2025 का खिताब तो कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ेगी अजिंक्य रहाणे की टीम, जानें यहां

अगर KKR ने जीता IPL 2025 का खिताब तो कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ेगी अजिंक्य रहाणे की टीम, जानें यहां

KKR (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वर्तमान में आईपीएल है और अजिंक्य रहाणे के रूप में एक नए कप्तान के साथ वे इस टूर्नामेंट का अधिकतम लाभ उठाना चाहेंगे। अब तक उनका सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है और वे आगामी मुकाबलों में कुछ स्थिरता हासिल करना चाहेंगे।

केकेआर के संभावित खिताब बचाव की बात करें तो इस सीजन में वे कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ना चाहेंगे। यह फ्रेंचाइजी पहले से ही आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बाद दो से अधिक खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है। अब यह चर्चा करने का समय है कि अगर वे इस साल टूर्नामेंट जीतते हैं तो उनकी टीम कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

1. KKR अपना आईपीएल खिताब बचाने वाली तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी बन सकती है

एकमात्र टीम जिसने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया है, वह है CSK और मुंबई इंडियंस (MI) जो टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें भी हैं। हालांकि KKR ने अपने नाम तीन खिताब किए हैं, लेकिन वे अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए हैं। वास्तव में जब उन्होंने पिछले सीजन में जीत हासिल की थी, तो उन्हें खिताब जीतने के लिए 10 साल तक इंतजार करना पड़ा था। इस सीजन उनके पास अपने खिताब को डिफेंड करने का मौका होगा

2. तीन अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में अपना खिताब बचाने वाली पहली फ्रेंचाइजी बन सकती है KKR

ऐसे कई उदाहरण हो सकते हैं जब आईपीएल खिताब का बचाव किया गया हो, लेकिन केकेआर एक रिकॉर्ड बना सकता है, वह एक अलग कप्तान की कप्तानी में अपनी ट्रॉफी का बचाव करने वाली एकमात्र आईपीएल टीम बन जाएगी, जो पहले कभी नहीं हुआ है। पिछले सीजन में टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी, और इस बार खिताब का बचाव करने की जिम्मेदारी रहाणे पर है। केकेआर पहले से ही एकमात्र ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके दो आईपीएल विजेता कप्तान हैं, और यह एक और उपलब्धि होगी जो उन्हें रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराएगी।

3 ) एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

अगर केकेआर लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल 2025 में दबदबा बनाए रखता है, तो उसके पास एक सीजन में सबसे ज़्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा (फ़िलहाल 14 जीत, 2022 में गुजरात टाइटन्स और 2020 में मुंबई इंडियंस के पास है)। सीजन में 15 या उससे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड वो इस सीजन अपने नाम कर सकते हैं।

আরো ताजा खबर

जहीर खान और आशीष नेहरा को फिर से साथ में देख, फैन्स ने याद किए टीम इंडिया के पुराने दिन

(Image Credit- Instagram)जहीर खान और आशीष नेहरा ने साथ में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं, साथ ही दोनों गेंदबाज अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। वहीं अब...

RR vs RCB Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। RR बनाम RCB मैच रविवार (13 अप्रैल) को...

रिपोर्टर के “पाकिस्तान टीम के हाल” वाले सवाल पर बाबर ने साधी चुप्पी, फिर शाहीन अफरीदी ने जो किया…..

Babar Azam (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

लगातार हार के बीच, IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के सपने देख रहे हैं खलील अहमद

(Image Credit- Instagram)चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस सीजन अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, जहां ये टीम जीत की कहानी लिखना ही भूल गई...