Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG के लिए ऋषभ पंत एक बड़ा Shock रहे हैं: हरभजन सिंह ने दिया हैरतअंगेज बयान

Rishabh Pant (Photo Source: X)
Rishabh Pant Photo Source X

भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत इस समय जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी काफी परेशान होगी। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया था।

हालांकि आईपीएल 2025 में अभी तक धाकड़ खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उन्होंने तीन पारी में 5.66 के औसत और 65 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं। 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और दो रन बनाकर आउट हो गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार गई है।

हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’ऋषभ पंत अभी तक कुछ कर नहीं पाए हैं और उनका बल्ला भी खामोश रहा है। जल्दी आउट होने को लेकर अब ऋषभ पंत को कुछ ना कुछ करना होगा। यही है उनकी टीम का भी चिंता का विषय है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ टीम अटक गई थी और वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन युजवेंद्र चहल के खिलाफ वह आउट हो गए। जब धाकड़ बल्लेबाज आउट हुए तब लखनऊ सुपर जायंट्स की रीड की हड्डी पूरी तरह से टूट गई।’

लखनऊ को अब वापसी करनी होगी: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,’पंजाब किंग्स ने सच में काफी अच्छा क्रिकेट खेला। लखनऊ को लखनऊ में हराना इतना आसान नहीं है लेकिन पंजाब ने एक यूनिट बनाकर लड़ाई की और उन्हें मात दी। रिकी पोंटिंग ने युवा खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया है।’

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने जीत कर चुकी है। जहां एक तरफ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है वही लखनऊ सुपर जायंट्स छठवें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब धमाकेदार वापसी करनी होगी। टीम को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलना है। यह मैच भी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों मिली टीम को लगातार 5 हार

MSD (Pic Source-X)लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। सीएसके इससे पहले लगातार 5...

रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी किया

>Tilak Varma (Photo Source: X) तिलक वर्मा पिछले चार सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पहली बार उनकी अर्धशतकीय पारी टीम की जीत में काम आई।...

15 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

LSG vs CSK (Photo Source: X) 1) IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया IPL 2025, LSG vs CSK: आईपीएल...

पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर

Lockie Ferguson (Pic Source-X) IPL 2025 की के बीच में पंजाब किंग्स को एक तगड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस गेंदबाज...