Skip to main content

ताजा खबर

1 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

1 अप्रैल Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Mumbai Indians (Pic Source-X)

1) डेब्यू मैच को लेकर अश्वनी कुमार ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन सा विकेट था उनके लिए सबसे ज्यादा खास

MI vs KKR मैच के बाद इंटरव्यू में अश्वनी कुमार ने कहा कि, आंद्रे रसल का विकेट उनके लिए सबसे ज्यादा स्पेशल था क्योंकि वो बहुत बड़े प्लेयर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि, हार्दिक भाई ने मुझसे मैच के पहले कहा था कि, डरना नहीं है और आप जो अभी तक करते आ रहे हैं वही करिए। मुंबई इंडियंस में अपने सिलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा, MI ने मुझे हर ट्रायल में बुलाया था और वहां मेरे परफॉर्मेंस को देखने के बाद उन्होंने मुझे टीम में सेलेक्ट किया। इससे मेरा पूरा गांव खुश था क्योंकि मुंबई एक बड़ी टीम है और इस टीम में कई बड़े बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) RCB vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, देखें स्टार बल्लेबाज का रिकॉर्ड-

आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है। टीम अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। आगामी मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अब तक उनका प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए आपको बताते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने पांच मैचों में 143.9 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उन्होंने इस प्रदर्शन के दौरान कई बार टीम को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से बाहर निकाला है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) सूर्यकुमार यादव ने टी-20 फॉर्मेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय

सूर्यकुमार यादव की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी ने न केवल मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी जीत दिलाई, बल्कि बल्लेबाज को सोमवार, 31 मार्च को 8000 टी20 रन की विशिष्ट उपलब्धि तक पहुंचने में भी मदद की। वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, यादव ने सिर्फ 9 गेंदों पर 27* रनों की तेज पारी खेली। सूर्य की पारी में 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे, जिसकी मदद से टीम ने सिर्फ 12.5 ओवर में 116 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया। अपनी इस पारी के साथ सूर्यकुमार उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम 8000 से ज़्यादा टी20 रन हैं। सूर्यकुमार इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के साथ शामिल हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) MI से मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से से आग बबूला हुए कप्तान रहाणे, इनके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे रहाणे ने मैच के बाद कहा, सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। जैसा कि मैंने टॉस में बताया था, यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते। इसमें बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। हमें इस खेल से बहुत तेजी से सीखने को मिला। गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर सके। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने। केकेआर ने पावरप्ले में ही चार विकेट खो दिए थे। टीम इससे उबर ही नहीं पाई। कप्तान रहाणे ने आगे कहा- हम लगातार विकेट खोते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गिर गए। इसे निकलना और बोर्ड पर अच्छा टोटल लगाना मुश्किल हो गया। आपको उस साझेदारी की जरूरत होती है। आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) KKR के खिलाफ जीतने के बाद गदगद हुए हार्दिक पांड्या, स्काउट्स की तारीफ में कह दी बड़ी बात

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, जीतना बहुत संतोषजनक है, खासकर घर पर। जिस तरह से हमने यह किया, एक समूह के रूप में, सभी ने अपना योगदान दिया – इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। यहां और वहां से एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है। हमारी टीम में हम जिन खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं, उनके साथ यह काफी हद तक सुलझा हुआ है। इस विकेट ने बस थोड़ा और मौका दिया और हमने सोचा कि अश्विनी आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह कर सकते हैं। सबसे पहले, यह सब स्काउट्स की वजह से है। सभी MI स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उसके पास वह जिप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब होगी RCB, बेंगलुरू में गुजरात टाइटंस से होगी भिड़ंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार 2 अप्रैल को खेलने उतरेगी। आरसीबी के सामने गुजरात टाइटन्स होगी। इस मैच में बेंगलुरू की टीम का लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर आईपीएल के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत की है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) तू पंजाबी है और पंजाबी किसी से डरता नहीं…हार्दिक पांड्या ने भरा जोश तो अश्विनी ने दिखाया ‘फायर है मैं’

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटकाने वाले मुंबई इंडियंस के अश्विनी कुमार ने अपने जोश का राज शेयर किया है। मैच के बाद उन्होंने बताया कि कैप्टन हार्दिक पांड्या के शब्दों से उन्हें आत्मविश्वास आया। कुमार ने कहा कि पांड्या ने उनसे कहा था कि तू पंजाबी है और पंजाबी किसी से डरता नहीं है। बीसीसीआई ने IPLT20 हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पारस महाम्ब्रे अश्विनी कुमार से उनके पहले आईपीएल मैच के शानदार अनुभवों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में कुमार बताते हैं, ‘हार्दिक भाई ने बताया था कि पंजाबी है तो पंजाबी डरते नहीं हैं किसी से। तो वैसे ही खेलना है, दूसरो को डराना है, आप नहीं डरना बस।’ (पढ़ें पूरी खबर)

8) विग्नेश पुथुर के बाद अश्विनी कुमार, मुंबई इंडियंस को मिली यंग टैलेंट की खान, पांड्या बोले- गर्व है

पहले विग्नेश पुथुर और अब अश्विनी कुमार। मुंबई इंडियंस की स्काउट टीम ने इस सीजन में न सिर्फ गुमनामी में दबे हीरों की तलाश की है, बल्कि उन्हें तराशा भी है। टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या तो अश्विनी की गेंदबाजी के कायल हो चुके हैं। उन्होंने इस युवा गेंदबाज को शाबाशी देते हुए कहा है कि टीम को आप पर गर्व है। अश्विनी कुमार ने सोमवार को अपने डेब्यू मैच में कोलकाता की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए 4 विकेट झटके। ये आईपीएल में किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट डेब्यू है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) रोहित शर्मा और विराट कोहली का A+ ग्रेड पक्का, इस प्लेयर की हो सकती है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का 2025-26 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध सूची में ए ग्रेड बरकरार रहने वाला है, जबकि श्रेयस अय्यर, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में कथित रूप से अनुपस्थित रहने के कारण पिछली बार सूची से बाहर कर दिया गया था, उनकी वापसी होने जा रही है। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, “रोहित और विराट टी20आई प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए ग्रेड केंद्रीय अनुबंध (7 करोड़ रुपये) जारी रखेंगे। वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा, जिसके वे हकदार हैं। श्रेयस अय्यर की केंद्रीय अनुबंध में वापसी तय है।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या की बल्लेबाजी सहित क्या क्या रहे इस मैच के टॉप-3 मोमेंट्स, जानें यहां

PBKS vs CSK (Photo Source: X) IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को...

IPL 2025: CSK की जारी सीजन में लगातार तीसरी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त 

IPL 2025, PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X) IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 22वां मैच आज 8 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और...

PBKS vs CSK: Play of the Day: प्रियांश आर्या ने दिलाई पंजाब को जीत, बन गए टीम के लिए सबसे बड़े हीरो

Priyansh Arya (Photo Source: Getty) पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मैच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। इस...

PBKS vs CSK, Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Punjab Kings (Pic Source-X) आज यानी 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच खेला गया था। इस मैच को पंजाब किंग्स...