Skip to main content

ताजा खबर

RR vs CSK: आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, सीएसके को 6 रन से हराया

RR vs CSK: आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, सीएसके को 6 रन से हराया

RR vs CSK (Photo Source: IPL)

आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया। जहां राजस्थान ने 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने नीतीश राणा के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 182 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। इसके साथ ही राजस्थान फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट में जीत का अपना खाता खोल लिया है।

राजस्थान ने बनाए 182 रन

इससे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ और खलील अहमद ने मैच की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (4) को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने संजू सैमसन (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/2 था और RR एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने अपने अंतिम ओवर में नीतीश राणा का विकेट चटकाकर सीएसके को बड़ी राहत दिलाई। आउट होने से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने तेजी से रन बटोरते हुए 28 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया।

मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि राजस्थान का मध्यक्रम हेटमायर (19) के अलावा कुछ खास नहीं कर सका। राजस्थान ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। सीएसके की ओर से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

6 रन से हारी चेन्नई सुपर किंग्स

राजस्थान द्वारा मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र के रूप में पहला झटका लगा। वह बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने। शिवम दुबे ने कुछ बड़े हिट लगाए, लेकिन वे भी सिर्फ 18 रन ही बना सके। विजय शंकर ने 9 रन बनाए। एक छोर से कप्तान गायकवाड़ जमे रहे, जबकि दूसरे छोर से सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

इसका असर ओवर रेट पर पड़ा और यह बढ़ता चलता गया। बढ़ते रन रेट के दबाव में कप्तान गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। एमएस धोनी (16) और रवींद्र जडेजा (32*) ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन राजस्थान के सधी हुई गेंदबाजी के आगे उनकी एक ना चली और 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। जेमी ओवरटन 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।

राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

IPL 2025 Points Table: KKR को हुआ जीत से जबरदस्त फायदा, पहुंची टॉप-4 में, CSK को हुआ तगड़ा नुकसान

CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को...

SRH vs PBKS Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs PBKS (Photo Source: Getty Images)SRH vs PBKS Head to Head Records: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। यह मैच हैदराबाद के...

CSK vs KKR: मैच के दौरान धोनी की टीम ने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड, क्या-क्या रिकॉर्ड बने जानें यहां

MS Dhoni (Photo Source: GettY)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को शुक्रवार, 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स...

रोहित शर्मा एक अलग ही कैरेक्टर हैं, मजाक-मजाक में कैमरामैन को ही लगा दी फटकार

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)रोहित शर्मा का नेचर सभी को काफी ज्यादा पसंद आता है, IPL के दौरान तो हिटमैन काफी Chill नजर आते हैं। अब ऐसा ही कुछ इस...